Dog Rescue Viral Video: आए दिन हमें सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देख यूजर्स का दिल पिघल जाता है. अक्सर हम अपने आस-पास रहने वाले जानवरों को किसी मुसीबत में फंसा हुआ देखते हैं. जिनके दर्द को समझ कुछ ऐसे लोग सामने आते हैं. जो उन बेजुबान जानवरों की मदद करते हैं. इंसानियत से भरे ऐसे वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स के दिलों पर छा जाते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक कुत्ते का रेस्क्यू होते देखा जा रहा है. वीडियो में एक कुत्ता गहरे गड्ढे में गिरा नजर आ रहा है. जो उस गड्ढे में गिर कर काफी घबरा जाता है और उससे बाहर निकलने के लिए छटपटाने लगता है. जिसे देख वहां काम कर रहा एक शख्स जेसीबी की मदद से कुत्ते की मदद को आगे आता है और कई कोशिश के बाद कुत्ते का सफल रेस्क्यू कर लेता है.
गड्ढे में गिरे कुत्ते का रेस्क्यू
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक कुत्ता गहरे गड्ढे से बाहर निकलने की कोशिश करते नजर आ रहा है. इस दौरान एक शख्स जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है. जिस दौरान कुत्ता बार-बार छटक कर फिर से गड्ढे में गिर जाता है.
वीडियो को मिले 12 मिलियन व्यूज
वीडियो के अंत में कुत्ता जेसीबी के जरिए गड्ढे से बाहर आते नजर आता है. जिसे देख यूजर्स ने राहत की सांस ली है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 12.8 मिलियन तकरीबन एक करोड़ 28 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 63 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे पसंद किया है. यूजर्स लगातार बेजुबान कुत्ते की मदद कर रहे शख्स की जमकर सराहना करते हुए इसे रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: सोशल मीडिया पर छाई 'बीटेक पानीपुरी वाली', बुलेट पर लगाती हैं स्टॉल