सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर गुस्सा भी आता है और दिल भी भारी हो जाता है. वीडियो डबलिन (आयरलैंड) की एक सिटी बस का है, जहां एक भारतीय छात्र को एक शख्स बेरहमी से पीटता दिख रहा है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि छात्र न तो कोई विरोध करता है, न बचाव. वो बस चुपचाप मार खाता है, जैसे हालात या डर ने उसकी आवाज छीन ली हो. इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर किसी के साथ इतनी बेरहमी क्यों? वीडियो देखने के बाद आप भी सिहर उठेंगे.

सिटी बस में भारतीय छात्र पर शख्स ने बरसाए मुक्के!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो डबलिन की एक सिटी बस का बताया जा रहा है जिसमें एक भारतीय छात्र सीट पर बैठा है और पीछे वाली सीट पर खड़ा एक व्यक्ति उसे लगातार घूंसे मार रहा है. वीडियो में साफ दिखता है कि उस छात्र ने न कोई उकसावे वाली हरकत की और न ही कोई जवाबी प्रतिक्रिया दी. वह सिर झुकाए, चुपचाप मार खाता रहा. न चीखा, न रोका, न पलटकर कुछ कहा. मारने वाला शख्स लगातार आक्रामक बना रहा, यहां तक कि उसने छात्र को बार-बार सिर, पीठ और कंधों पर जोर से घूंसे मारे. बस के भीतर मौजूद कुछ लोग ये सब देख रहे थे लेकिन कोई भी तुरंत बीच में नहीं आया. कुछ ही सेकंड बाद वीडियो वहीं पर कट हो जाता है लेकिन इससे पहले जो दृश्य सामने आते हैं, वो किसी भी संवेदनशील इंसान को बेचैन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO

वीडियो देख भड़के यूजर्स

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई मार क्यों रहा है. मैं इसकी जगह होता तो हालात कुछ और होते. एक और यूजर ने लिखा...शर्म आनी चाहिए, किसी मेहमान के साथ इस तरह का बर्ताव क्यों? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हो सकता है उसने कुछ गलत किया हो, लेकिन इस तरह से मारना एक दम गलत है.

यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ