Air India: हाल ही के दिनों में एयर इंडिया कुछ विवादों में घिरती नजर आई है. जिसमें एक फ्लाइट में पेशाब कर रहे एक यात्री देखा गया, वहीं हाल ही में एक तस्वीर सामने आई जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट में दिए गए खाने में पत्थर का टुकड़ा मिला. वहीं अब एक अन्य वीडियो एयर इंडिया की फ्लाइट से सामने आया है. जिसमें एक शख्स अपनी प्रेमिका को प्रपोज करते नजर आ रहा है.
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट में उड़ाने के दौरान जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया. जिसे देख वह चौंक गई. वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
फ्लाइट में किया प्रपोज
वीडियो को रमेश कोटनाना ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर शेयर किया है. जिसमें वह एयर इंडिया की एक फ्लाइट में चलते नजर आ रहा है. जिसके बाद वह अपने प्रेमिका को सरप्राइज देते हुए अचानक उसके सामने आकर उसे प्रपोज करते देखा गया. जिसे देख उसकी प्रेमिका काफी हैरान होने के साथ ही इमोशनल भी हो गई. इसके साथ ही शख्स ने फ्लाइट में घुटने के बल बैठकर अंगूठी देकर प्रपोज किया.
खुशी में शामिल हुए यात्री
वायरल हो रही इस वीडियो में दोनों को एक दूसरे के गले लगते हुए भी देखा जा रहा है. इस दौरान फ्लाइट में मौजूद लोगों को उनके लिए खुश होकर तालियां बजाते देखा जा सकता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे एयर इंडिया फ्लाइट के एक क्रू मेंबर ने ही शूट किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रही है.
यह भी पढ़ेंः Video: घर में निकला सांप तो महिला ने किया हैरतअंगेज रेस्क्यू