Trending Piano Under Sea Video: इंटरनेट एक ऐसा स्थान है, जहां आप दुनिया भर में हो रहे अनोखे और अजीबोगरीब कारनामों से भी रूबरू होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो इतने विचित्र होते हैं, जिसकी कल्पना आम जिंदगी में कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें एक शख्स पानी के अंदर पियानो बजा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ वीडियो के कंटेंट लीक से इतने ज्यादा हटकर होते है, कि वो दिमाग ही घुमाकर रख देते हैं. हाल ही में, एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है, जिसमें एक पियानोवादक को पानी के नीचे पियानो पर गाना बजते हुए देखा गया है. ये पियानोवादक प्राॅपर गियर पहने हुए है और उसके साथ एक ऑक्सीजन टैंक भी नजर आ रहा है. इस वीडियो के देखने के बाद कोई भी हैरान रह जायेगा.
वीडियो देखिए:
इंटरनेट की जनता हुई इंप्रेस
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को जो जेनकिंस ने पोस्ट किया है, जिसमें उनको समुद्र के अंदर पानी में पियानो बजाते हुए देख सकते हैं. पानी के अंदर एक पियानो मौजूद है जहां वह बैठकर गाना बजा रहे हैं. पोस्ट के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, "मैंने" समुद्र के नीचे"... समुद्र के नीचे बजाया." इस दिलचस्प वीडियो को करीब एक हफ्ते पहले शेयर किया गया है और अपलोड किए जाने के बाद से इसे अब तक 5100 यूजर्स ने लाइक किया है और कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते इस शख्स की जमकर तारीफ भी की है.
ये भी पढ़ें:
गाड़ी को आते देख, छोटी सी बच्ची ने बच्चों को इस तरह एक्सीडेंट से बचाया!