Man got chocolate instead of iPhone 13 Pro Max: ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों की जिंदगी काफी आसान कर दी है. बस ऑर्डर करो और घर बैठे आपको सामान मिल जाएगा. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करने के जितने फायदे हैं उतने ही फ्रॉड केस भी सुनने को मिलते हैं. कभी फोन मंगाने पर साबुन या सेब मिलता है तो कभी टूटा हुआ सामान डिलीवर होता है. ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर ऐसी कई खबरें सामने आती रहती है. ऐसी ही एक घटना यूके की है जहां शख्स ने 1 लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत का फोन ऑर्डर किया लेकिन उसे फोन के बॉक्स में सिर्फ चॉकलेट मिली.
शख्स को था फोन का इंतजार, मिली चॉकलेटदरअसल, यह घटना यूके की है. जहां डेनियल कैरोल ने हाल ही में iPhone 13 Pro Max ऑर्डर किया था. फोन की डिलीवरी पॉप्युलर कंपनी DHL को करनी थी. वो क्रिसमस पर अपने तोहफे का इंतजार कर रहा था . हालांकि दो हफ्ते बाद भी फोन की डिलीवरी नहीं हो पाई जिसके बाद डेनियल कैरोल ने खुद ही पैकेज पिकअप किया. पैकेज मिलने पर जैसे ही शख्स ने पैकेज खोला उसके होश उड़ गए. पैकेज में iPhone 13 Pro Max फोन की जगह एक डेयरी मिल्क चॉकलेट थी. शख्स ने इस घटना को लेकर एप्पल से मदद मांगी है.
पैकेज से की गई छेड़छाड़मामले को लेकर डेनियल का कहना है कि ' पैकेज के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसमें नए फोन की जगह सिर्फ चॉकलेट ही निकलीं.' डेनियल ने इस मामले में एप्पल और डीएचएल दोनों को आमने-सामने रखा है लेकिन अभी यह मामला अटका हुआ है. डेनियल का कहना है - मामले को लेकर डीएचएल जांच कर रही है लेकिन वो इतनी सक्रिय नहीं है जितना कि उन्हें इस मामले में होना चाहिए.