Water Omelette Dish: स्ट्रीट फूड (Street Food) बनाने और बेचने वाले लोग आए दिन नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं. कुछ एक्सपेरिमेंट्स (Experiments With Food) तो सफल हो जाते हैं, तो कुछ को देखकर लोगों का दिमाग खराब हो जाता है. अभी कुछ ही समय पहले मैगी (Maggi) के साथ लोग अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट कर रहे थे. वहीं अब इस लिस्ट में ऑमलेट भी आ गया है.


हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग हैरान और परेशान हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को बिना मक्खन, तेल और घी के ऑमलेट बनाते हुए देखेंगे. हमें मालूम है कि आप ये जानकर हैरान हो रहे हैं, लेकिन यही सत्य है.






सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप एक अंकल जी को पानी से ऑमलेट (Making Omelette With Water) बनाते हुए देखेंगे. जी हां, पानी वाला ऑमलेट. सुनने में ही ये अटपटा लग रहा है, तो खुद ही सोचिए इसका स्वाद कैसा होगा. हालांकि, ऑमलेट बेच रहे अंकल दावा करते हैं कि उनका ऑमलेट बहुत स्वादिष्ट है.


नेटिजन्स को आया गुस्सा!


सोशल मीडिया पर जैसे ही पानी वाले ऑमलेट का वीडियो वायरल हुआ, तो लोग हैरान हो गए और अंकल को खरी-खोटी सुनाने लगे. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया गुस्से से भरी थी. नेटिजन्स ने कहा कि अंडे (Eggs) ही बचे थे अब उसका भी बुरा हाल कर दिया.


वायरल हो रहा वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर hunger_killer_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 2 महीने पहले शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. 22 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'ये क्या बकवास बनाया है.' वहीं एक और यूजर ने कहा, 'तुम बस खाना बर्बाद कर रहे हो अंकल.'


ये भी पढ़ें- Funny Video: विदाई के वक्त दुल्हन बोली- तुम सब रो क्यों नहीं रहे? सहेलियों ने दिया मजेदार जवाब


ये भी पढ़ें- Trending: इस 15 सेकेंड के वीडियो से आपको मिलेगी जिंदगी की बड़ी सीख, एक बार जरूर देखें