Pani Puri Icecreame Recipe Video: भारतीय स्नैक्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर पानी पूरी होती है. गोलगप्पे यानी पानी पूरी का नाम आते ही लोगों के मुंह में खट्टा-मीठा, चटपटा स्वाद आ जाता है. हालांकि, हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स को मैगी गोलगप्पे और 'गोलगप्पा शेक' जैसी कुछ अजीबोगरीब रेसिपी भी पानी पूरी के बिगड़े रूप में देखने को मिली है. इसी कड़ी में अब आइसक्रीम वाले गोलगप्पे का नाम भी जुड़ गया है, जिसके वीडियो ने यूजर्स का दिमाग घुमा दिया है.
कुछ नया करने के चक्कर में कभी-कभी लोग इतनी विचित्र डिश बना जाते हैं, जिसका रियल डिश से कोई मैच ही नहीं होता है. इनोवेटिव आइटम की कैटिगरी में "आइसक्रीम पानी पूरी" का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स पानी पूरी की पूरी में आइसक्रीम भरकर डिश बना रहा है, जिसके बाद वह स्वाद के लिए उस पर 3 अलग-अलग तरह के सिरप मिलाता है. आखिरी में, ये शख्स डिश को सेव से सजाया जाता है, जो अब खाने के लिए बिल्कुल तैयार है.
वीडियो देखिए:
यूजर्स ने वीडियो पर किए ढेरों कमेंट्स
इस वीडियो को फेसबुक पर फूड ब्लॉगर @mi_nashikkar_ ने शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान तेज़ी से अपनी ओर खींच रहा है. इस विचित्र पानी पूरी रेसिपी वाले वीडियो (Pani Puri Recipe Video) ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो को अब तक 192K से अधिक व्यूज और 2.5k लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "खतरा! खतरा!!!! यहां तुरंत स्वास्थ्य निरीक्षकों की जरूरत है." एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया और लिखा कि, "इसे देखने के बाद मैं सुकून से मर सकता हूं." एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि, "बाप रे..कलयुग का अंत है ये"
ये भी पढ़ें: शेरों के झुंड से अकेले लड़ने लगा मगरमच्छ, बेहद खौफनाक है ये Video