सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और कन्फ्यूज भी. वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक की टंकी में पहले थोड़ा सा पानी डालता है. इसके बाद वह एक छोटा सा कैप्सूल निकालकर टंकी में डाल देता है. कुछ ही सेकेंड में वह दावा करता है कि बाइक की टंकी पेट्रोल से फुल हो गई है. इसके बाद वह बाइक स्टार्ट करता है और आराम से वहां से निकल जाता है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह कैप्सूल पेट्रोल बना देता है और इससे दुबई के शेखों का धंधा बंद हो जाएगा. यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.

Continues below advertisement

शख्स ने पेट्रोल कैप्सूल डालकर दौड़ाई बाइक

वायरल वीडियो में दिखाया गया यह दावा जितना चौंकाने वाला है, उतना ही सवालों के घेरे में भी है. वीडियो देखने के बाद कई लोग सोचने लगे हैं कि क्या वाकई पानी और एक छोटे से कैप्सूल से पेट्रोल बनाया जा सकता है. कुछ यूजर्स इसे पेट्रोल माफिया के लिए खतरा बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे भविष्य की तकनीक कहकर शेयर कर रहे हैं. लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग है.

Continues below advertisement

एआई बताया जा रहा वीडियो

जानकारों और ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा कोई भी कैप्सूल मौजूद नहीं है जो पानी को पेट्रोल में बदल दे. पेट्रोल एक फॉसिल फ्यूल है जिसे रिफाइनरी में कच्चे तेल से लंबी और जटिल प्रक्रिया के बाद तैयार किया जाता है. किसी छोटे कैप्सूल से बाइक की टंकी में पेट्रोल बन जाना वैज्ञानिक रूप से संभव नहीं है. इसलिए सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो पूरी तरह से एआई तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: रिजल्ट देखते हुए गीताली का वीडियो वायरल तो ट्रोल्स पड़ गए पीछे, यूजर्स ने पूछ लिया- 'तेरी भी जली क्या?'

यूजर्स बोले, एआई का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है

वीडियो को Raja traveller नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पेट्रोल पंप मालिकों की धड़कन बढ़ गई होगी. एक और यूजर ने लिखा....ये वीडियो पूरी तरह से एआई तकनीक के इस्तेमाल से बना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...एआई वीडियो से लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दही की प्लेट में निकला मरा हुआ चूहा, ग्राहक ने ढाबे पर ही बना लिया वीडियो; अब हो रहा वायरल