वड़ा पाव भारत में खाए जाने वाले सबसे ज्यादा स्नैक्स फूड में से एक है. खासकर गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों के लिए ये किसी खुराक से कम नहीं है. मुंबई और आसपास के इलाकों में तो लोग वड़ा पाव को ऐसे खाते हैं जैसे उसमें कोई नशा हो. आलू के वड़े और मेदा का पाव को मिलाकर बनने वाली इस डिश के चाहने वाले पूरे भारत में हैं. लेकिन कैसा हो कि कोई इस डिश के साथ ज्यादती कर इसमें आइसक्रीम मिला दे, यकीनन वड़ा पाव लवर्स पर बुरी बीतेगी. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स आइसक्रीम वड़ा पाव बनाते दिख रहा है जहां उसने बकायदा पाव के बीच आइसक्रीम रखकर उसे बटर में फ्राई कर डाला.
शख्स ने बनाया आइसक्रीम वड़ापाव
वायरल वीडियो में बताया गया है कि खाने की चीजों के साथ छेड़छाड़ करने के लिए किस हद तक जाया जा सकता है. मौका था अहमदाबाद की एक लोकल स्ट्रीट पर वड़ापाव बेचने वाली दुकान का. जहां एक फूड व्लॉगर ने व्लॉगिंग के लिए आइसक्रीम वड़ापाव को वायरल कर दिया, जहां वेंडर सबसे पहले पाव लेता है, अब एक कप से आइसक्रीम का स्कूप निकाल कर पाव के बीच में रख देता है. बस यहीं पर वड़ापाव लवर्स का माथा ठनक जाता है. इसके बाद तो वेंडर हद ही कर देता है. जी हां, वेंडर की इस हिमाकत को देखकर आप अपने बाल नोचने लगेंगे.
शख्स ने आइसक्रीम समेत पाव को कर दिया फ्राई
पाव में आइसक्रीम डालने के बाद वेंडर उसे गैस पर चढ़ रहे गर्म तवे पर फ्राई होने के लिए रख देता है. इसके बाद वेंडर तवे पर बटर डालता है और उसे बटर में फ्राई करने लगता है. वड़ापाव की इस हालत को देखकर लोग खून के आंसू रोने लगे हैं. इस आइसक्रीम वड़े को खाने के बजाए लोग मौत को गले लगाना गंवारा कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि जिसने भी ये किया है इसके लिए नर्क में अलग से कढ़ाई गर्म की जाएगी.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
इसे खाने से अच्छा मैं मौत को गले लगा लूं, बोले यूजर्स
वीडियो को @yadunathudyog नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 65 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मत करो ऐसा मेरी जान, भगवान का खौफ खाओ. एक और यूजर ने लिखा...इसे खाने से अच्छा मैं मौत को गले लगा लूंगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....हे भगवान, आप फिर से अवतार लो.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग