सोचिए एक थाली, जिसमें गरमागरम मोमोज हों, वो भी तले हुए, यानी पहले से ही सेहत के गुनहगार. फिर एक हाथ आता है, जो बटर को पिघलाता है, उसमें चॉकलेट डालता है और चॉकलेट सिरप की बौछार कर देता है. आप सोच रहे होंगे कि यहीं कहानी खत्म होगी. लेकिन नहीं जनाब, यहां से तो 'क्राइम ऑफ द ईयर' शुरू होता है. उस बटर-चॉकलेट काढ़े में पानी मिलाया जाता है और एक तरह का चॉकलेटी 'कीचड़' तैयार किया जाता है. फिर उस कीचड़ में डुबो दिए जाते हैं सारे मोमोज बिना किसी गुनाह के, सिर्फ इसलिए कि कोई स्ट्रीट वेंडर अपनी क्रिएटिविटी को इंस्टाग्राम रील बनाना चाहता था. जी हां, ये घिनौना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद मुमकिन है कि आप अपना फोन बंद कर दें.
शख्स ने बनाए चॉकलेट मोमोज
सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो आग की तरह फैल रहा है और यह आग पेट में नहीं, दिल और आत्मा में जल रही है. वीडियो में एक स्ट्रीट फूड वेंडर नजर आता है, जो पहले मोमोज को तेल में तलकर पकौड़े बना देता है. यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसके बाद वह एक पैन में बटर डालता है और जैसे ही उसमें चॉकलेट के टुकड़े गिरते हैं, खाने के शौकीनों के दिल टुकड़ों में बंट जाते हैं. पिघलती चॉकलेट में जब चॉकलेट सिरप और पानी मिलाया जाता है, तो जो दृश्य बनता है, उसे देखकर लगता है कि शायद यह मोमोज नहीं, किसी बचपन की मीठी याद को सरेआम कुचलने की कोशिश है.
इंटरनेट का घुटने लगा दम
वेंडर पूरे आत्मविश्वास से उस पेस्ट में मोमोज डालकर उन्हें चमचे से लपेटता है, मानो यह कोई खास पकवान हो. लेकिन हर लपेटे के साथ इंटरनेट की जनता अंदर ही अंदर घुटती जा रही है. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को "खानपान पर अत्याचार", "फूड आतंकवाद" और "पेट के दुश्मन की स्ट्रीट पर वापसी" बताया है.
यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार
यूजर्स ने भेजी लानत
वीडियो को Humbhifooodie नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा...इसके लिए नरक में अलग से सजा है. एक और यूजर ने लिखा...ये फास्ट फूड नहीं जिंदगी का लास्ट फूड हो सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...RIP मोमोज.
यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज