Trending News: दुनियभर में चॉकलेट(Chocolate) के कई दीवाने मिल ही जाएंगे. इसके साथ ही प्यार में पड़ने वाले ज्यादातर कपल एक दूसरे को चॉकलेट ही गिफ्ट करते देखे जाते हैं. आमतौर पर हम सभी ने चॉकलेट को रंग बिरंगे प्लास्टिक में बंद बाजार में बिकते देखा ही होगा. वहीं इन दिनों एक शख्स चॉकलेट के साथ अपनी महारथ की वजह से सभी का ध्यान खींच रहा है.


हाल ही में एक शख्स अपने आर्टवर्क के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते देखा जा रहा है. इसमें वह चॉकलेट से कई बड़े-बड़े आर्ट वर्क बनाते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में शख्स को चॉकलेट से एक बड़े भीमकाय शरीर वाले मगरमच्छ को बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है.






वीडियो को इंस्टाग्राम पर Amaury Guichon नाम के एक शख्स ने शेयर किया है. वीडियो में वह एक बड़ा विशाल मगरमच्छ बनाते देखे जा रहे हैं. इससे पहले वह चॉकलेट की मदद से मगरमच्छ के शरीर के कई हिस्सों को बनाते और उसमें छोटी से छोटी से बारिकियों को उकेरते देखे जा रहे हैं. 


वीडियो के अंत में फूड कलर का इस्तेमाल कर मगरमच्छ (Crocodile) के स्ट्रक्चर को अंतिम रूप देते हैं और फिर इसके असली और नकली होने का दावा कोई भी नहीं कर सकता है. पहली नजर में यह किसी को भी असली मगरमच्छ लग सकता है. जिसे देख हर कोई डर रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स Amaury Guichon की सराहना करते देखे जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
ठेले पर गोलगप्पे खाता दिखा चटोरा हाथी, Video देख दंग रह जाएंगे आप