सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो ऐसा वायरल हो जाता है जो देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों को हैरान भी कर दिया और हंसी से लोटपोट भी कर दिया. दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स ने अपने घर की छत या आंगन पर एक ऐसा सेटअप लगाया हुआ है, जो किसी साइंस फिक्शन फिल्म का सीन लगता है. सामने रखा है एक स्मार्ट स्पीकर, अलेक्सा और उसके पास ही ईंटों पर टिकाकर बनाया गया एक छोटा सा रॉकेट. फिर क्या था, शख्स ने अलेक्सा को कमांड दी  “Alexa, launch the rocket!” और अगले ही पल जो हुआ, उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. अलेक्सा की आवाज सुनते ही वह छोटा रॉकेट सच में लॉन्च हो जाता है.

Continues below advertisement

छत पर शख्स ने लगाया पूरा सेटअप और एक कमांड पर लॉन्च हुआ रॉकेट

वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रात का वक्त है. जमीन पर कुछ तारें फैली हैं, ईंटों पर मोबाइल और रॉकेट जैसी कोई चीज रखी है, और पास ही स्मार्ट स्पीकर अलेक्सा जल रही है. शख्स उत्साहित होकर कैमरे की ओर कहता है ..“अब देखो, फिर वह अलेक्सा को कमांड देता है, “Alexa, launch the rocket.” जैसे ही अलेक्सा जवाब देती है  “Launching rocket in 3...2...1...” उसी पल छोटा रॉकेट जल उठता है और कुछ फीट हवा में उड़ जाता है.

कैसे संभव हो पाया ऐसा?

लोगों को हैरानी इस बात की है कि शख्स ने आखिर यह सेटअप बनाया कैसे. कई टेक एक्सपर्ट्स ने वीडियो देखकर कमेंट्स में अनुमान लगाया है कि इसमें माइक्रोकंट्रोलर या वॉयस-सेंसर आधारित सिस्टम लगाया गया है, जो अलेक्सा की कमांड से रॉकेट के सर्किट को ट्रिगर करता है. यानी जब अलेक्सा “launch” कमांड सुनती है, तो सिस्टम बिजली का सिग्नल भेजकर फ्यूज को एक्टिव करता है, जिससे रॉकेट उड़ जाता है.

यह भी पढ़ें: Video: मुंबई जाना है तो मराठी बोलनी पड़ेगी! न बोलने पर यूट्यूबर से फ्लाइट में भिड़ गई महिला, देखें वीडियो

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज और हजारों शेयर आ चुके हैं. इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स और एक्स (ट्विटर) पर इसे मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट किया जा रहा है. कुछ यूजर्स इसे “इंडियन जुगाड़ टेक्नोलॉजी” का बेस्ट उदाहरण बता रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे “घर बैठे स्पेस मिशन” कहा है. एक यूजर ने लिखा...ये वीडियो देखकर तो अमेरिका भी सदमे में आ गया होगा. वीडियो को pro_admin2 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: Video: क्या चोर बनेगा रे तू! खिड़की के रास्ते घुस रहा था, तोता ऐसा चिल्लाया, हो गया नौ दो ग्यारह, वीडियो वायरल