Trending Video: उत्तरी केरल इलाके का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें एक आदमी एक छह साल के बच्चे की छाती में लात मारते हुए दिखाई दे रहा है, क्योंकि ये मासूम सड़क के किनारे खड़ी उसकी गाड़ी पर टेक लगाकर खड़ा हुआ था. ये पूरी घटना वही पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद ये फुटेज अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई है, जिसे देखकर यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

कन्नूर में हुई एक चौंकाने वाली घटना का वीडियो सड़क के किनारे लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें एक छोटे लड़के को, सड़क किनारे पार्क एक गाड़ी से सटकर खड़े हुए देखा जा सकता है. क्लिप में आगे देखा जा सकता है कि तभी कार का मालिक आता है और बच्चे को कार से सटकर खड़ा देख, जाने क्यों आगबबूला हो जाता है और उसके सीने पर जोर से लात मार देता है.

वीडियो देखिए:

क्या हुआ आगे..

क्लिप में आपने देखा कि एक आदमी अचानक फ्रेम में आ जाता है और कार से टेक लगाकर खड़े लड़के पर चिल्लाते हुए, बेरहमी से लड़के को लात मार देता है. लड़के को समझ नहीं आता कि आखिर उसने किया क्या. लड़के को वहां से स्तब्ध होकर जाते देखा जा सकता है. वह आदमी अंदर जाने के इरादे से अपनी कार की ड्राइवर वाली सीट की तरफ बढ़ जाता है. हालांकि, आस-पास के लोगों ने जब पूरा माजरा देखा तो उस आदमी को बीच में ही रोक दिया, जिसके बाद वह आदमी मौके से भाग जाता है. पीड़ित लड़का राजस्थान के एक प्रवासी परिवार का बताया जा रहा है.

मामले की शिकायत दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरी घटना की शिकायत एक वकील ने स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई, जो इस घटना का चश्मदीद गवाह भी है. आरोपी की पहचान पोन्नयमपालम निवासी शिहशाद के रूप में हुई जिसको पुलिस स्टेशन बुलाया गया, लेकिन जल्द ही आरोपी को रिहा भी कर दिया गया. आरोपी की रिहाई से लोकल लोग और नेटिज़न्स नाराज हो गए, जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार 4 नवंबर को उसे फिर से हिरासत में ले लिया.

राज्य विधानसभा अध्यक्ष और थालास्सेरी के विधायक एएन शमसीर (AN Shamsheer) ने वायरल वीडियो पर नाराजगी जताते हुए, ये आश्वासन दिया कि आरोपी शिहशाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मुर्गे को मार रहा था लड़का, तुरंत मिला कर्मों के फल