छलांगे तो आपने बहुत देखी होंगी लेकिन क्या कभी आपने मौत की छलांग देखी है? जी हां, ऐसी छलांग जिसे लगाने वाले को मौत आए या ना आए देखने वालों के कलेजे जरूर कांप जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि एक शख्स ऑस्ट्रेलिया के घने जंगल में एक ट्रैक पर खड़ा होकर सेकड़ों फीट गहरी खाई में छलांग लगा देता है. ये नजारा इतना ज्यादा डरा देने वाला है कि देखने वालों की रूह कांप गई.

Continues below advertisement

शख्स ने सेकड़ों फीट की ऊंचाई से खाई में लगाई छलांग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पहाड़ी ट्रैक पर खड़ा है और सेकड़ों फीट नीचे गहरी खाई है जहां झरना बह रहा है. गहराई इतनी ज्यादा है कि जब शख्स उसमें पत्थर फैंकता है तो पत्थर का पता तक नहीं चलता. इसके बाद शख्स कूदने से पहले जोर जोर से चीखकर खुद को इसके लिए तैयार करता है. सांसें फूलती हैं, कदम डगमगाते हैं लेकिन मन छलांग लगाने को आतुर है. शख्स जैसे ही छलांग लगाता है वैसे ही वीडियो देखने वालों की नसों में दौड़ रहा खून मानों ठंडा पड़ जाता है.

भयावह था पूरा मंजर

शख्स जैसे ही छलांग लगाता है वैसे ही जंगल का माहौल बदल जाता है, मंजर भयावह हो जाता है. ऐसा लगता है मानों छलांग लगाने वाले को खाई ने अपने अंदर निगल लिया हो. मंजर बेहद डरावना है जिसे देखते ही यूजर्स ने तरह तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. लेकिन कई लोग शख्स के जोश और हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं, क्योंकि इस तरह की छलांग लगाना हर किसी के बस की बात नहीं है.

यह भी पढ़ें: Video: मैडम जी ने बुरी तरह ठोक दी कार, फिर कैब वाले को मारने दौड़ी, सड़क पर कलेश का वीडियो वायरल

यूजर्स की कांप उठी रूह

वीडियो को lostmtns नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ओह माय गॉड. क्या छलांग लगाने वाला ये शख्स जिंदा है? एक और यूजर ने लिखा...जिसे अपनी जिंदगी की परवाह नहीं होती वही ऐसे काम करता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ये केवल पागलपन है, दोस्त इससे आगे भी दुनिया है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: दरवाजे से घुसते हैं खिड़की से निकलते हैं... कैसी होती है चोरी की मोहब्बत, वीडियो देख आ जाएगा समझ