Paragliding Viral Video: एडवेंचर करने लोग पहाड़ों पर पैराग्लाइडिंग करने जाते हैं. इस दौरान वे वीडियो और फोटो शूट भी करवाते हैं. कई बार इस तरह के एडवेंचर के दौरान हादसे भी हुए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी खतरनाक है. इसमें पैराग्लाइडिंग करते हुए एक शख्स हादसे का शिकार हो गया. दरअसल पैराग्लाइडिंग करते हुए जमीन पर आने के दौरान इस शख्स का पैराशूट नहीं खुलता है, जिस वजह से वह तेज गति से नीचे गिरने लगता है. 


पैराशूट नहीं खुला जमीन पर गिरने लगा शख्स


इस हादसे का शिकार हुआ शख्स पैराग्लाइडर है और उसका नाम केविन फिलिप है. वीडियो में नजर आ रहा है कि केविन ने जैसे ही पैराशूट खोला उसकी रस्सियां उलझ गई. इस दौरान वह तेजी से नीचे गिरने लगा जिस वजह से रस्सियां और भी उलझ गई. उन्होंने बताया कि वे एक्रो-पैराग्लाइडिंग ट्रिक करने के लिए तैयार थे, लेकिन वह सफल नहीं हो सके.






केविन किसी ऊंचे स्थान से छलांग लगाते हैं और थोड़ी देर बाद अपना पैराशूट खोलते हैं, लेकिन पैराशूट की रस्सियां उनके शरीर में बुरी तरह उलझ जाती है. वीडियो में नजर आ रहा है कि केविन उसे ठीक की जितनी कोशिश करते हैं वह उतना ही उलझता जाता है.


मुश्लिक ने बची जान


इस हादसे की वजह से केविन तेजी से जमीन पर गिरने लगते हैं. वीडियो देखकर लगता है कि वह जमीन से टकरा जाएंगे, लेकिन तभी अचानक नारंगी कलर का एक दूसरा पैराशूट खुल जाता है. यह पैराशूट जमीन से कुछ ऊंचाई पर खुलता है इस वजह से वह किसी तरह जमीन पर आते हैं और उनकी जान बचती है.


वीडियो के लास्ट में उलझा हुआ पैराशूट दिखाया गया है. इस घटना को लेकर फिलिप ने लिखा 'यह मरने का दिन नहीं था'. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 3.9 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं ढ़ेरों यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. अधिकतर यूजर्स ने इसे चमत्कार बताया है. बता दें कि यह वीडियो पुराना है इसे फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. 


ये भी पढ़ें:  सतीश दुआ ने शिकागो में दिखाया इंडियन आर्मी का जोश, किया ऐसा डांस...फटी की फटी रह गईं लोगों की आंखें