Deer Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों वाइल्ड लाइफ से जुड़े तमाम वीडियो देखने को मिलते हैं. ऐसे यूजर्स जो वाइल्ड लाइफ में काफी दिलचस्पी लेते हैं. वह इन वीडियो को देखना पसंद करते हैं. आम इंसान अपनी जरूरत की चीजों को करने के लिए एक दूसरे से बात कर अपनी फीलिंग्स बयां कर लेते हैं. वहीं यूजर्स अक्सर जानवरों की लाइफस्टाइल जानने को उत्सुक देखे जाते हैं. ऐसे में इन दिनों एक वाइल्ड लाइफ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आमतौर पर जंगलों में रहने वाले जानवर इंसानी बस्तियों के आस-पास आकर किसी ना किसी मुसीबत में फंसते नजर आते हैं. वायरल हो रही वीडियो में भी एक हिरण को बर्फ से पूरी तरह जम चुकी झील पर फंसे देखा जा रहा है. ऐसा अक्सर पहाड़ी राज्यों में होता है. जहां पर ज्यादा ठंड की वजह से तालाब या फिर झील का पानी जम जाता है और जानवर गलती से उसके ऊपर आ जाते हैं.
हिरण का रेस्क्यू कर रहा शख्स
बर्फ के ऊपर घर्षण कम होने के कारण जानवर बर्फ की परत पर चलने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में कई बार लोगों को उनकी मदद करते देखा गया है. सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक शख्स जम चुकी झील के ऊपर नजर आ रही है. तभी एक शख्स उसका रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह शख्स हिरण को धीरे-धीरे बड़ी ही सावधानी से धकेलते दिख रहा है.
यूजर्स को भाया वीडियो
वीडियो के अंत में जैसे ही शख्स झील के किनारे पर पहुंच जाता है तो वह तेजी से उठकर जंगल की ओर भाग जाता है. फिलहाल हिरण का रेस्क्यू का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख 80 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को ट्विटर पर @PierPets नाम के अकाउंट से पोस्ट किया है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार हिरण का रेस्क्यू कर रहे शख्स की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: शख्स के कान में जा घुसी मकड़ी, पानी डालकर निकाली गई बाहर