Trending Vidoe: टाइगर एक खूंखार और आदमखोर जानवर है. सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े जंगली जानवर भी इसे देखकर दुम दबाकर भाग जाते हैं. टाइगर का एक पंजा इंसान की जान लेने के लिए काफी होता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपके होश उड़ा देगा. वीडियो में एक शख्स टाइगर को घोड़ा बनाकर उस पर ऐसे सवार हो रहा है जैसे कोई दूल्हा अपनी बारात में दुल्हन लेकर जाता है. वीडियो देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं आएगा, आप भी एक बार के लिए सोच में पड़ जाएंगे कि कोई शख्स टाइगर को कैसे घोड़ा बना सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

शख्स ने की टाइगर की सवारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स टाइगर के पिंजरे में बेखौफ होकर खड़ा हुआ है. पिंजरे में खूंखार टाइगर जैसे ही शख्स के पास आता है तो शख्स उस टाइगर को घोड़ा बनाकर उसकी सवारी करने लग जाता है. हैरानी की बात तो ये है कि शख्स के सवार होने से टाइगर को भी कोई फर्क नहीं पड़ता और वो भी शख्स को खुशी खुशी ऐसे सवारी कराता है मानो वो भूल बैठा हो कि वह कोई घोड़ा नहीं बल्कि एक टाइगर है. टाइगर पालतू ही सही लेकिन उसे देखकर फिर भी अच्छे अच्छे पहलवानों के पसीने छूट जाते हैं.

यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी

टाइगर की पीठ पर बैठा शख्स

वीडियो में शख्स टाइगर की पीठ पर सवार है और सवारी करते हुए वो पूरे पिंजरे के चक्कर लगाता है. इसके बाद टाइगर उसे एक और पिंजरे के सामने लाकर छोड़ देता है जिसमें दूसरा खूंखार टाइगर बंद होता है. शख्स ने टाइगर के गले में एक लोहे की जंजीर बांधी हुई है, मानो वो कोई टाइगर नहीं बल्कि कोई पालतू कुत्ता हो. वीडियो देख सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन यूजर्स की ओर से आने शुरू हो गए हैं. टाइगर पर सवारी कर रहे शख्स का नाम कथित तौर पर नौमान हसन है जो अक्सर शेर और चीतों की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है.

यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप

जानवरों को परेशान मत करो, बोले यूजर्स

वीडियो को nouman.hassan 1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इन जानवरों को परेशान करना बंद करो. एक और यूजर ने लिखा...ये जानवर तुम्हारा वजन उठाने के लिए नहीं हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...टाइगर पर मत बैठो, अपनी वाली पे आ गया तो कब्र में लेटे मिलोगे.

यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो