Trending News: चोरी तो आपने कई तरह की देखी होगी, लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि एक शातिर चोर है जो करोड़ों रुपये के पहले गहने चुराता है और फिर उसे ऐसी जगह छिपाता है कि खोजने वाले अपना माथा पकड़ लेते हैं. जी हां, हाल ही में फ्लोरिडा की एक ज्वैलरी शॉप से गहने चुराने के लिए चोर ने ऐसा दिमाग लगाया कि पुलिस के भी होश उड़ गए. हालांकि बाद में चोर से गहने बरामद कर लिए गए, लेकिन इसके लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा. सोशल मीडिया पर मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग हैरान होकर तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
गहने चुराए और निगल लिए
फ्लोरिडा के एक शख्स ने ऑरलैंडो के टिफनी एंड कंपनी स्टोर से 6 करोड़ रुपये के गहने चुराए और फिर उन्हें निगल लिया. शख्स पर आरोप है कि वह 26 फरवरी को गहने चुराने के लिए स्टोर में घुसा था. इसके लिए 32 साल के जयथन लॉरेंस गिल्डर ऑरलैंडो ने मैजिक बास्केटबॉल खिलाड़ी के लिए काम करने वाले एक प्रतिनिधि का रूप धारण किया. पुलिस ने बताया कि गिल्डर ने 160,000 डॉलर की कीमत की 4.86 कैरेट की हीरे की बालियों की जोड़ी और 609,500 डॉलर की कीमत की 8.19 कैरेट की हीरे की बालियों की जोड़ी को जबरन स्टोर से बाहर निकाल लिया. उस पर 587,000 डॉलर की कीमत की एक अंगूठी चुराने का भी आरोप है, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया.
नाकाबंदी में पुलिस ने पकड़ा तो उड़े होश
गिल्डर की कार को वाशिंगटन काउंटी में इंटरस्टेट 10 पर रोका गया, जहां उसकी तलाशी लेने पर उसने विरोध किया लेकिन तलाशी का विरोध करने पर पुलिस को शख्स पर शक हुआ और इसी के आरोप में गिल्डर को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही कोलोराडो से 48 लंबित वारंट भी लिए गए. गिरफ्तारी रिपोर्ट के अनुसार, जेल में किए गए बॉडी स्कैन से गायब बालियों का रहस्य सुलझता हुआ दिखाई दिया. ये बालियां उसके पेट में देखी गईं. जिसके बाद पुलिस के मानों होश उड़ गए. अब सोशल मीडिया पर स्कैन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिस पर यूजर्स भी काफी हैरान हैं.
यूजर्स भी हुए हैरान
सोशल मीडिया पर पोस्ट को कई लोगों ने देखा और इस पर प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा...हमारे दुबई में सोना निगलना और फिर पकड़े जाना रोज का काम है. एक और यूजर ने लिखा..शायद अमेरिका में इस तरह की चोरियां कम होती हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई क्या दिमाग लगाया है. खाकर पानी पी लेना था, अब खाओ जेल की हवा.