ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस यात्रा का हिस्सा रह चुके हैं. इसी कड़ी में असम में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, लेकिन यह यात्रा उस वक्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई जब पब्लिक अचानक एक शख्स को पकड़कर कूटने लगी. वजह? शख्स रैली में मौका पाकर हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था. जिसके बाद लोगों ने उसे ऐसा करते हुए सुन लिया और फिर क्या था, पकड़ कर ऐसा कूटा कि उसका भूत बना डाला. इसके बाद पुलिस और फोर्स ने उसे लोगों से बचाया और अपने साथ ले गए.
पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहे शख्स को लोगों ने पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मैदान में जमा भीड़ एक शख्स को बुरी तरह से पीटती दिखाई दे रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कथित तौर पर शख्स पर आरोप है कि उसने रैली के दौरान हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके बाद पब्लिक ने उसे पकड़कर बुरी तरह से पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. वायरल वीडियो में लोग उसे अपशब्द कहते हुए देशद्रोही बुला रहे हैं. जबकि पुलिस और फोर्स शख्स को भीड़ से अलग करने की कोशिश कर रही है.
मजे की बात ये है कि जिस देश को उसने मुर्दाबाद कहा, उसी देश की सेना ने उसे भीड़ से बचाकर उसके मुंह और सोच पर जोरदार तमाचा मारा है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसे लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है...कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी
यूजर्स भी भड़के
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...देश के गद्दारों को चिह्नित करने की कोशिश है. एक और यूजर ने लिखा...ये किस तरह के लोग हैं, जहां रहते हैं उसी को मुर्दाबाद कह रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हिंदुस्तान जिंदाबाद है, किसी के कहने से फर्क नहीं पड़ता.
यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल... नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे