Viral Video: बीते दिनों देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) का प्रकोप देखा गया. इस दौरान कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bangalore) में हुई भारी बारिश के दौरान कई लोगों को अनोखे जुगाड़ (Jugaad) लगाकर ऑफिस जाते देखा गया. फिलहाल बारिश होने के कारण कई लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वही इंसान सुखी रहता है, जो इस आपदा में भी अवसर खोज लेता है.
हाल में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को भारी बारिश के कारण परेशान होने की बजाय उसमें कमाई का नया जरिया खोजते देखा गया है. वायरल हो रही क्लिप में एक शख्स को जुगाड़ तकनीक से लोगों को पानी से भरी सड़क पार करा कर कमाई करते देखा जा रहा है.
हैरान कर रहा जुगाड़ वीडियो
वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया है, जहां से इसे कई यूजर्स ने सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है. वीडियो में एक फुटपाथ को देखा जा रहा है. जिस पर तेज गति से बारिश का पानी ढलान की ओर बह रहा है. ऐसे में उस सड़क को पार करने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
जुगाड़ से सड़क पार कराते दिखा शख्स
इस दौरान एक शख्स पहियों के बने एक ऊंचे प्लेटफॉर्म पर लोगों को मात्र पानी से भरी सड़क पार कराने के लिए चार्ज करता दिख रहा है. वीडियो में कई लोग उसके जुगाड़ू प्लेटफॉर्म की सवारी कर सड़क पार कर उसे भुगतान करते देखे जा रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो देख यूजर्स काफी सकते में आ गए हैं कि कोई शख्स जुगाड़ तकनीक की मदद से आपदा को इस प्रकार अवसर में बदल सकता है.
वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 62 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स को शख्स का जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर उसकी क्रिएटिविटी की काफी सराहना भी हो रही है.
इसे भी पढ़ेंःVideo: खेत में निकले जहरीले सांप को महिला ने दौड़ाकर पकड़ा, यूजर्स बोले- खतरों की खिलाड़ी
Video: पहले सांड ने मारा फिर जैसे-तैसे बचकर कार पर चढ़ा तो कार ने भी पटक दिया, चोट बहुत लगी होगी