जिंदगी कभी-कभी इतनी तेजी से पलटती है कि सांसें भी ठहर जाती हैं और आंखों के सामने होते हुए भी यकीन नहीं होता कि जो देखा वो सच है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लाखों लोगों को गमगीन कर दिया है. वीडियो किसी इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का है, जहां कुछ लोग उत्साह से खेलते नजर आ रहे हैं. उन्हीं खिलाड़ियों में एक 25 साल का युवक भी है जो पूरे जोश से खेल रहा था, शॉट्स ले रहा था, दौड़ रहा था और खेल की रफ्तार में पूरी तरह डूबा हुआ था. लेकिन कुछ ही सेकंड में दृश्य पूरी तरह बदल जाता है.

बैडमिंटन खेलते हुए 25 साल के शख्स को पड़ा दिल का दौरा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अचानक वो युवक बिना किसी टकराव या धक्का-मुक्की के सीधा जमीन पर गिर पड़ता है. गिरते ही आसपास खड़े खिलाड़ी हैरान रह जाते हैं और भागकर उसकी ओर दौड़ते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक की आंखें बंद हैं और वो बिल्कुल भी हरकत नहीं कर रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे दिल का दौरा पड़ा था और जब तक साथी खिलाड़ी उसे संभालते या कोई प्राथमिक इलाज मिल पाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मरने वाले का नाम राकेश है और वो बैडमिंटन का बहुत अच्छा खिलाड़ी था. गौर तलब है कि पिछले कुछ महीनों से युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं.

लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं

इस घटना के बाद एक बार फिर युवाओं में अचानक दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं चर्चा में हैं. खासतौर पर जिम, खेल या डांस जैसी एक्टिविटी के दौरान अचानक गिरने और मौत के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. वीडियो देखने वाले लोग सोशल मीडिया पर दुख और चिंता दोनों जता रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट किया है कि अब फिटनेस एक्टिविटी से पहले मेडिकल चेकअप अनिवार्य किया जाना चाहिए, वरना हम अपनों को ऐसे ही अचानक खोते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ

यूजर्स हुए भावुक, जताई नाराजगी

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह सब कोरोना के बाद से बहुत तेजी से हो रहा है. एक और यूजर ने लिखा...इतने हार्ट अटैक मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखे जितने इन दो सालों में देख लिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुछ ना कुछ गड़बड़ है, जड़ तक पहुंचना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO