Animal Viral Video: शेरों को दुनिया के सबसे खूंखार जानवरों में से एक माना जाता है. सोचिए अगर कोई इनके बीच फंस जाए तो उनका क्या हाल होगा? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स शेरों के बीच फंसा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, शेर उनपर आत्मघाती हमला करते नजर आ रहे हैं. इस खौफनाक वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं और शख्स की सलामती को लेकर फिक्र जता रहे हैं. इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है.



वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स उस घर में प्रवेश कर जाता है जहां पहले से कई शर मौजूद हैं. इसके बाद शख्स बचने की कोशिश करता है लेकिन शेर शख्स को चारों तरफ से घेर लेते हैं और हमला करने लगते हैं. हालांकि, इस शख्स की जान बचाई जा सकी या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @enamul___hoqe नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन भी दिया है.





वीडियो देख यूजर्स ने दिया हैरानी भरा रिएक्शन

वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पता नहीं इस शख्स की जान बची होगी या नहीं...' एक और यूजर ने लिखा, "ये मजाक की बात नहीं है." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "लोग इस तरह की हरकत कर खुद की जान संकट में डालते हैं."


ये भी पढ़ें-


Video: मजे से खा रही थी आइसक्रीम, अचानक शख्स ने कर दिया ऐसा प्रैंक, डर से कांपी महिला