Trending Video: रील और शॉर्ट बनाने की दीवानगी इस कदर बढ़ गई है कि कुछ लोगों को अपनी जान को जोखिम में डालकर खतरनाक तरीके से वीडियो बनाते हुए देखा जाता है. रोमांचकारी वीडियो बनाने के चक्कर में कभी-कभी इन्हें घातक परिणाम भी झेलने पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ भी हुआ, जो वीडियो बनाने के चक्कर में रेल ट्रैक के खंभे पर चढ़ जाता है और अगले ही पल हाई एक्सटेंशन करेंट लगने से जमीन पर आ गिरता है. वीडियो में इस शख्स की हालत देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स कमाने के लिए एक शख्स रेलवे ट्रैक के खंभे पर चढ़ा गया था और वीडियो शूट कर ही रहा था कि वो करंट वाली तार की चपेट में आ गया. ये घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई है. वीडियो में इस शख्स को करंट लगने के बाद जमीन पर पड़ा हुआ देखा जा सकता है. इसके कपड़े पूरी तरह से फट चुके हैं और शरीर से धू धू कर धुआं भी निकल रहा है. उसकी ऐसी हालत देखकर उन लोगों को सबक लेने की जरूरत है, जो बिना सोचे समझे, सोशल मीडिया पर चंद लाइक पाने के चक्कर में अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं.

वीडियो देखिए:

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरामुफ्ती थाना इलाके के मंदरी गांव में कुछ दिन पहले ही नई रेलवे लाइन का काम पूरा हुआ है. यहीं कुछ नौजवान लड़के सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के लिए अपना वीडियो शूट करने आ गए. इनमें ही एक नौजवान लड़का ये भी था जिसे आपने वीडियो में घायल अवस्था में पड़ा देखा है. 18 साल के इस लड़के का नाम शाहरुख अहमद बताया जा रहा है. अपना कुछ अलग वीडियो बनाने के चक्कर में ये बंदा सीधे रेलवे ट्रैक के खंभे पर चढ़ गया, जहां वो इस भयानक हादसे का शिकार हो गया है. घटना के बाद आस पास के लोगों ने इस युवक को झुलसते हुए देखा, लेकिन करंट लगने के डर से कोई उसके पास नहीं गया. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शाहरुख नाम के इस शख्स को तुरंत एसआरएन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.

ये भी पढ़ें:

एयरपोर्ट पर यात्री को आया हार्ट अटैक, सीपीआर की मदद से जवानों ने बचाई जान