Trending video: फूड ब्लॉगिंग का दौर है, ऐसे में कई सारे स्ट्रीट वेंडर फूड ब्लॉगिंग के चलते चर्चाओं में रहते हैं. कोई वड़ा पाव का ठेला लगा कर बिग बॉस में जा रहा है, तो कोई चाय बना कर बिल गेट्स से मिल रहा है. इसी ट्रेंड के चलते विदेशी ब्लॉगर भी अब भारत में आकर फूड ब्लॉगिंग करने लगे हैं. ऐसे में भारत में फूड ब्लॉगिंग करने आए एक विदेशी ब्लॉगर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, विदेश से फूड ब्लॉगिंग करने आया फूड ब्लॉगर कोलकाता की फेमस क्लब कचोरी खाकर बीमार हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

कचौड़ी खाकर हुई हालत खराब

वीडियो की शुरुआत में शख्स छगानी क्लब कचोरी की दुकान पर पहुंचता है और वहां जाकर एक प्लेट क्लब कचोरी और जलेबी खरीदता है. क्लब कचोरी छोटी छोटी तेल में तली हुई मैदा की पूरियां होती हैं जिसे तीखी आलू की सब्जी के साथ सर्व किया जाता है और ऊपर से आलू भुजिया डाली जाती है. जिसे खाकर शख्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. शख्स कचोरी के साथ मिली आलू की तीखी सब्जी को खाकर बेहाल हो जाता है, जिससे उसकी आंखों तक में आंसू आ जाते हैं. जिसके बाद कचोरी खाने का पछतावा उसके चेहरे पर साफ नजर आता है. ब्लॉगर स्पेन का रहना वाला है.

देखें वीडियो

अस्पताल में हुआ एडमिट

छगानी क्लब कचोरी विदेशी ब्लॉगर को इतना परेशान कर देती है कि उसके पेट में तेज दर्द शुरू हो जाता है, हालत बिगड़ती देख शख्स को अस्पताल ले जाया जाता है जहां उसे एडमिट कर इंजेक्शन लगाए जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी फूड ब्लॉगर दर्द से तडप रहा है, और पास खड़ा एक डॉक्टर उसे इंजेक्शन लगा रहा है. इस अनोखी और हैरान कुन घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यूजर्स ने दी सलाह

वायरल वीडियो को hotspanishreal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 12.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 5 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है. ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है. तो कई सारे यूजर्स ने ब्लॉगर को सलाह भी दे डाली. एक यूजर ने लिखा...भाई ये इंडिया है यहां आने से 1 महीने पहले तीखा खाने की प्रैक्टिस करके आया करें. एक और यूजर ने लिखा...हो सकता है कि ब्लॉगर के पेट को गंदगी खाने की आदत ना हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतना ऑइल डालोगे और तीखा करोगे तो कोई भी बीमार हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: महिला प्रिंसिपल और स्कूल के मैनेजर पर चढ़ा इश्क का बुखार, कैमरे में कैद हो गया रासलीला का वीडियो