पकोड़ा एक ऐसी डिश जिसे खाने के लिए बरसात और सर्दी का मौसम हो तो आनंद का लेवल अलग ही होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पकोड़ा लवर्स के सीनों पर जो छुरियां चलाकर जख्म दिए हैं वो शायद ही कभी भर पाएं. जी हां, दुनिया में पकोड़ा बनाने के लिए गोभी है, आलू है, पनीर है, चिकन है, मिर्च है. लेकिन इन जनाब को बनाने थे ब्रा के पकोड़े और उसे बनाने के लिए इन्होंने रात दिन मेहनत की और पकोड़ों को दे दिया हूबहू ब्रा का शेप. जिसे देखने के बाद ब्रा का इस्तेमाल करने वाले भी असमंजस में आ जाएंगे कि इसे खाएं या पहनें. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे "अरी मोरी मैया जे का देख लओ"

शख्स ने तल डाले ब्रा के पकोड़े

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक पकोड़े वाला ब्रा के पकोड़े तलता दिखाई दे रहा है.इन पकोड़ों को शेप हूबहू ब्रा जैसा है मानों असली ब्रा को ही बेसन में डूबोकर तेल में तल दिया हो.जी हां, पकोड़ों की ये हालत देखकर तो आपका भी पारा हाई हो जाएगा. पकोड़ा लवर्स तो अब तक सदमे में हैं कि इस शख्स ने ये किया क्या? शख्स एक के बाद एक करके ब्रा वाले पकोड़ तले जा रहा है और लोग उसे खाने के लिए वहां मौजूद भी हैं. हालांकि ये सब हो सकता है वायरल होने के लिए या फिर किसी फूड व्लॉगर को रिझाने के लिए किया गया हो.वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे लेकर तरह तरह की बातें कमेंट बॉक्स में कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स 

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को vijay_haryana.20 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अरे भाई मुझे चक्कर आ रहे हैं, कोई ब्रा पकोड़े खिला दो. एक और यूजर ने लिखा...भाई को किसी और लाइन में जाना था, पकोड़ा लाइन में गलत आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों को पकड़कर जेल में डाल देना चाहिए, कैमरा देखकर इन पर भूत चढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो