Trending Video: देसी जुगाड़ की कोई हद नहीं होती और जब बात भारतीय दिमाग की हो तो विज्ञान भी पीछे हटकर कहता है, “भाई तुझे नमस्ते!” सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंजीनियरिंग के सारे नियमों को ठेंगा दिखा दिया है. वीडियो में एक शख्स अपनी कार को स्टार्ट करता है लेकिन न चाबी घुमाता है, न कोई बटन दबाता है. वो तो बड़े ठाठ से कार के बाहर आता है, बोनट के सामने झुकता है और वहां से जनरेटर का हैंडल पकड़कर घुमाना शुरू कर देता है! हां जनाब, वही शादी-ब्याह और बारातों में बजने वाले जनरेटर की बात हो रही है. जैसे ही जनरेटर गुर्राता है, वैसे ही कार का इंजन चालू हो जाता है और फिर बंदा सीट पर बैठकर बड़े स्टाइल से रवाना हो जाता है.

शख्स ने कार में फिट किया देसी जनरेटर

अब तक आपने गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल या फिर बैटरी से चलते देखा होगा, लेकिन इस वायरल वीडियो में जो नजर आया है वो है ‘शुद्ध देसी टेक्नोलॉजी का अद्भुत नमूना’. कार के इंजन की जगह जनरेटर फिट कर दिया गया है और वो भी कोई हाई-टेक नहीं, बिल्कुल वही देसी, पुराना, लोहे का बड़ा जनरेटर जो शादी में डीजे और भट्टी चलाने के काम आता है.

बंदा बिना झिझक बोनट खोलकर जनरेटर का हैंडल घुमाता है और “टट्ट-टट्ट-टट्ट” की आवाज के साथ जैसे ही जनरेटर चालू होता है, वैसे ही कार भी चल पड़ती है. हालांकि वीडियो भारत का न होकर विदेश का बताया जा रहा है. लेकिन स्टाइल पूरी तरह से देसी है जो कि अब वायरल हो चुका है.

यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल

यूजर्स रह गए हैरान

इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे भारत की 'मेक इन जुगाड़' पावर बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि “भाई ये आदमी नहीं, जुगाड़ यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर है.” वहीं कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि “अब टेस्ला को टेंशन लेनी चाहिए, क्योंकि देसी इनोवेशन असली भविष्य है.” वीडियो को @RealTofanOjha नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल