Viral Video: पटाखा जलाते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है. इस दौरान थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है. लापरवाही के कारण कभी-कभी तो पटाखा जलाने वाले लोग ही झुलस जाते हैं. वहीं कभी-कभी यह दूसरे लोगों के लिए हादसे का कारण बन जाता है. दिवाली के समय सड़कों पर पटाखा जलाते हुए कई बार राहगीर भी हादसे की चपेट आ चुके हैं. वहीं कई ऐसे हादसे भी हुए हैं, जिसमें लोगों की जानें तक चली गई. ऐसे ही लापरवाही का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस फनी वीडियो में एक शख्स की लापरवाही के कारण कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
रॉकेट ब्लास्ट का फनी वीडियो
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपने छत पर रॉकेट पटाखा जलाते समय लापरवाही बरतता है, जिस वजह से दूसरे का नुकसान हो जाता है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स बोतल में रॉकेट पटाखा डालकर उसे छत के रेलिंग पर रखकर जलाता है. जैसे ही इस शख्स ने पटाखे में आग लगाया, वैसे ही थोड़ी देर में रॉकेट हवा में उड़कर वहीं पास के एक घर में घुस गया. घर में घुसते ही तेज आवाज आई और वह रॉकेट ब्लास्ट हो गया.
पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे
सोशल मीडिया पर इस तरह के कई फनी वीडियो वायरल हो चुके हैं. बीते दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रॉकेट में आग लगाने के दौरान हादसा हो गया था, जिसमें रॉकेट जलाने वाले शख्स के पीछे-पीछे भागने लगा. अंत में रॉकेट उस शख्स के शरीर से टकराकर ब्लास्ट हुआ था. हालांकि इससे उस शख्स को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. रॉकेट पटाखा जलाते समय खास ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि उसका सिर जिस तरफ थोड़ा भी झुका होता है उसी तरफ वह उड़ने लगता है और फिर ब्लास्ट होता है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: नहीं देखी होगी ऐसी आसमानी आफत! तेज गति से घूम रहा बादल जमीनी चक्रवात से टकराया, खौफनाक वीडियो