Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिन्हें देख हमें खुद हमारी आंखों पर ही विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे आश्चर्यजनक वीडियो यूजर्स को काफी रोमांचित करते हैं, जिसके कारण यह तेजी से वायरल होते देखे जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही जुगाड़ू वीडियो सामने आया है, जिसे देख किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है.

आमतौर पर रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेन को देखा जाता है. ऐसे में अगर कोई गाड़ी उसके रास्ते में आ जाए तो, ट्रेन अपने सामने आने वाली बड़ी से बड़ी गाड़ी के परखच्चे उड़ाते हुए चली जाती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ट्रेन की बजाय ट्रैक्टर को रेलवे ट्रैक पर चलते देखा जा रहा है.

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा ट्रैक्टर का इस्तेमाल रेलवे ट्रैक के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सामान की ढुलाई के लिए किया जा रहा है. इस दौरान ट्रैक्टर में कुछ देसी जुगाड़ लगाकर उसे रेलवे ट्रैक के लोहे की पटरी पर चलने लायक बनाया गया है. जिसमें उसके रबड़ के टायर हटा कर उस पर लोहे के पहिए लगाए गए हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरत में डाल रहा है. वीडियो को akshatkumar1601 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ये देख यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःViral Video: शख्स ने पार्किंग एरिया में ऐसे बनाई जगह, हैरान कर देगा वीडियो

Viral Video: शख्स ने चम्मच से बनाई अद्भुत कलाकृति, देखकर आप भी रह जाओगे हैरान