Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हेलिकॉप्टर स्टंट के वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. हेलिकॉप्टर पर ऐसा स्टंट (Helicopter Stunt Video) शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. यकीन मानिए इंटरनेट की जनता इस स्टंट को देखने के बाद अपनी आंखों पर भी विश्वास नहीं कर पा रही है. वाकई में ये स्टंट जानलेवा साबित हो सकता था.
चलिए अब आपको इस वायरल वीडियो (Viral Video) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को हेलिकॉप्टर के पंख के बीचोबीच खड़े देख सकते हैं. अभी तक इस बात का अंदाजा नहीं लगता है कि आखिर होने क्या वाला है.
जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है तो आप देखेंगे कि हेलिकॉप्टर घूमना शुरू कर देते हैं और स्टंटबाज़ नीचे होकर बैठ जाता है. हेलिकॉप्टर के पंख धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ना शुरू करते हैं और स्टंटबाज़ भी उनके साथ घूमने लगता है.
स्टंटबाज़ ने बनाए रखा नियंत्रण
कुछ ही देर में हेलिकॉप्टर के पंख की रफ्तार बहुत तेज हो जाती है, लेकिन स्टंटबाज़ का बैलेंस बिल्कुल नहीं बिगड़ता. वो पंख से गोल-गोल घूम रहा होता है और नियंत्रण बनाए रखता है. इस वीडियो को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं. अगर आपने अब तक ये वीडियो नहीं देखा तो अब जरूर देखें.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर wastedjr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 7 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं. 3 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'ये कैसे मुमकिन है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'नहीं मैं ये कभी भी ट्राई नहीं कर सकता.'
ये भी पढ़ें- Stunt के दौरान हुआ बड़ा हादसा, शख्स के ऊपर से गुजर गई कार, देखिए ये वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- आंखों पर चश्मा लगाए, झूले पर नवाबों की तरह धूप लेते हैं ये कुत्ते, वायरल वीडियो देखकर खुश हो जाएंगे