Viral Stunt Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हैरतअंगेज स्टंट वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. स्टंट वीडियोज़ (Stunt Videos) को इंटरनेट की जनता खूब पसंद करती है. हालांकि, ऐसे स्टंट जोखिमों से भरे होते हैं, लेकिन कई लोगों के लिए स्टंट एक पैशन होता है. ऐसे ही एक जोशीले व्यक्ति का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


साइकिल पर शानदार बैलेंस


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को साइकिल के साथ घर में हैरतअंगेज करतब देखेंगे. इस स्टंट वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे और कहेंगे कि यह असली खतरों का खिलाडी हैं, जो साइकिल पर गजब के करतब दिखाता नजर आ रहा है.






इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स साइकिल की मदद से सीढ़ियों (Stairs) से इतनी आराम से नीचे उतर रहा है. उसके बाद शख्स सोफे के ऊपर साइकिल से स्टंट करता है. साइकिल पर शख्स का बैलेंस गजब का है. शख्स के पैर साइकिल से नीचे पड़ ही नहीं रहे.


वायरल हुआ वीडियो


इस स्टंट वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Morissa Schwartz (Dr. Rissy) नाम की यूजर ने शेयर किया है. 42 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'इसे घर में ट्राई नहीं करें.' साइकिल पर स्टंट दिखाते इस शख्स का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


आपको बता दें कि इस वीडियो को अभी तक 79 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. नेटिजन्स इस वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'साइकिल से ऐसा स्टंट इससे पहले कभी नहीं देखा.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सच में ये कमाल का है.'


ये भी पढ़ें- Watch: डोनट की दुकान में जा घुसी तेज रफ्तार कार, शराब के नशे में थी महिला ड्राइवर


ये भी पढ़ें- Earthquake: दक्षिण अमेरिका में महसूस किए गए भूकंप के तेज़ झटके, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो