Stunt Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों कई स्टंट वीडियो (Stunt Video) यूजर्स को रोमांचित करने के साथ ही उनका मनोरंजन करते देखे जाते हैं. फिलहाल विदेशों में युवाओं को बाइक पर हैरतअंगेज करतब करते देखा जाता है. जिसे परफॉर्म करने से पहले वह कई तरह की प्रैक्टिस को पूरा करते हैं. वहीं उन्हें देख हमारे देश में भी कुछ युवा स्टंट में खुद को आजमाते नजर आते हैं. जिसके कारण कई बार उन्हें मुंह की खानी पड़ती है.


फिलहाल कुछ ऐसे भी सिरफिरे लोग मिलते हैं जो स्टंट परफॉर्म करने के लिए अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. वीडियो में एक शख्स को फुल स्पीड में बाइक को चलाते देखा जा रहा है, जो की अपनी बाइक को एक नहर में कुदाते देखा जा रहा है.






वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर दि एडिटर ब्रो नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इसमें एक सिरफिरा शख्स बाइक को चलाते देखा जा रहा है. जो की अपनी बाइक को फुल स्पीड में एक नहर की ओर तेजी से लाकर उसमें कुदा देता है. इसके साथ ही वह भी नहर में गिर जाता है. वीडियो में आगे शख्स को तैर कर नहर से निकलते देखा जा सकता है.


फिलहाल इस तरह से स्टंट कर रहे शख्स को देख सोशल मीडिया यूजर्स उसे सिरफिरा और उसकी हरकत को पागलपन बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने शख्स को हैवी ड्राइवर बताया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गया है. वहीं 8 लाख 47 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है.


इसे भी पढ़ेंः
Video: सर्फिंग बोर्ड से स्टंट करना शख्स को पड़ा भारी, गिरते ही निकल पड़ी दर्दभरी चीख