Trending Video: भीषण गर्मी का मौसम है, प्रशासन ने कई जिलो में रेड अलर्ट जारी कर दिया है और कहा है कि अब से कुछ दिन घरों से बाहर ना निकलें वरना आपकी जान को खतरा हो सकता है. गर्मी इतनी है कि राजस्थान के जैसलमेर में एक जवान की ड्यूटी करते हुए लू लगने से मौत तक हो गई है. लेकिन फिर भी ड्यूटी करने वाले लोग ड्यूटी कर ही रहे हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस भी इस भीषण गर्मी में अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है, यही सोचकर एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस को इस खतरनाक धूप में कोल्ड ड्रिंक सर्व की, जिसके बाद इस पुलिस के जवान के चेहरे पर रौनक आ गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसके बाद लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
यूट्यूबर ने बांटी कोल्ड ड्रिंक
गर्मी कैसी भी हो, धूप कितनी ही खतरनाक हो जाए, लेकिन जो देश के जवान हैं वो ड्यूटी को हर हाल में निभाते हैं. फिर चाहे बात देश की सीमा संभालने की हो या फिर देश का ट्रैफिक. ये दोनों ही काम ऐसे हैं जो किसी भी हाल में जवानों को करने ही होते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार जो कि यूट्यूबर है, वो कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को कोल्ड ड्रिंक बांट रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार धूप में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पास आता है और उन्हें कोल्ड ड्रिंक ऑफर करता है. पहले तो ट्रैफिक पुलिस का जवान इसे लेने से मना करता है, लेकिन शख्स के फोर्स करने वो इसे ले लेता है और शख्स का हाथ मिलाकर धन्यवाद करता है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को Blessing Power नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 1 लाख 93 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आजतक पुलिस की लोगों से बहस बाजी ही देखी है, आज पहली बार सकारात्मक तस्वीर देखने को मिली है. एक और यूजर ने लिखा...सिपाही हर वर्दी में सिपाही ही होता है, और उन्हें सुकून देने वाला योद्धा होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इन लोगों की दोस्ती खराब है भाई,,,कॉल्ड ड्रिंक देकर भूल जाना इन्हें.
यह भी पढ़ें: Video: कार की बिल्ड क्वालिटी देख कर हैरान रह जाएंगे आप... कार को लिफ्ट कर रही जेसीबी ही टूट गई