Deadly Stunt Video: हमने अक्सर टीवी और सोशल मीडिया (Social Media) पर बाइक रेसिंग (Bike Race) से लेकर कई स्टंट वीडियो (Stunt Video) देखे ही होंगे. हमारे देश में कुछ मौकों पर जवानों को बाइक पर स्टंट करते देखा जाता है. जो की पूरे रिहर्सल के बाद किया जाता है. वहीं ऐसे कई युवा देश के ज्यादातर राज्यों में आए दिन बाइक स्टंट करते नजर आते हैं, जो अक्सर ही हादसों (Accident) का शिकार हो जाते हैं.

फिलहाल सोशल मीडिया पर आए दिन खतरों से खेलने वाले स्टंट के दीवानों का वीडियो सामने आता रहता है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और कई यूजर्स स्ंटट कर रहे लोगों को ऐसा नहीं करने की अपील करते नजर आते हैं. 

बाइक पर किया खतरनाक स्टंट

दरअसल हमारे देश में ज्यादातर युवा बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ही स्ंटट करते देखे जाते हैं. जिसके फेल होने पर वह हादसे का शिकार हो सकते हैं या फिर किसी से टकराने पर वह दूसरों को भी जोखिम में डाल सकते हैं. हील ही में एक ऐसा ही खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इस वीडियो को चतुरेश तिवारी नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है.

हाथ छोड़ हाई वे पर दौड़ाई बाइक

वीडियो में एक शख्स को बिजी हाईवे पर अपनी बाइक दौड़ाते देखा जा रहा है. इस दौरान वह अपनी बाइक की पिछली सीट पर एक साइड होकर बैठा दिख रहा है. बाइक की हैंडल को छोड़ इस तरह से चलाने के कारण वह किसी भी समय पीछे से आ रहे वाहन की चपेट में आ सकता है या फिर अचानक किसी के सामने आने पर उससे टकरा सकता है.

होश उड़ा देगा वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में शख्स को ऐसा करते यूजर्स के होश उड़ गए हैं. वहीं ऐसा करना किसी भी हालत में सुरक्षित नहीं है. सड़कों पर चलने वाले वाहनों के कारण बिजी सड़क पर किया जाने वाला स्टंट (Stunt Video) कभी भी बड़े हादसे को बुलावा दे सकता है. ऐसे में हमें इस तरह के खतरनाक स्ंटट से दूर ही रहना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंःThirsty Snake: गिलास में मुंह डालकर एक सांस में पानी पीते नजर आया कोबरा, नहीं होगा यकीन

Accident Video: महिला ने दिखाई सड़क पार करने की जल्दबाजी, बचाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा