Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हजारों डांस वीडियो की भरमार देखी जाती है. जिसमें से कुछ ही यूजर्स का ध्यान खींचने में कामयाब हो पाते हैं. इन दिनों हर किसी को सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर धमाकेदार अंदाज या फिर क्रिएटिव अंदाज में डांस करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स इस शख्स का डांस देखने को मजबूर हो गए हैं.

हाल ही के दिनों में डांस वीडियो ने यूजर्स को काफी लुभाया है. वायरल होने वाले ज्यादातर वीडियो डांस के ही होते हैं. ऐसे में इन दिनों एक शख्स को अपने गांव में किसी समारोह पर उसके पसंदीदा सॉन्ग पर थिरकते देखा जा रहा है. जिसे देख जहां कुछ लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. वहीं कुछ यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वीडियो में शख्स को शराब के नशे में इस तरह से डांस करते देख यूजर्स उससे प्रभावित नजर आ रहे हैं.

कुल्हाड़ी लेकर किया डांस

दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो की खास बात शख्स का शराब के नशे में होने के साथ ही हाथ में कुल्हाड़ी लेकर उसे लहराते हुए डांस करना है. जिसे देख यूजर्स का हैरानी से गला सूख गया है. फिलहाल वीडियो में शख्स अपने डांस से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है और हाथों में कुल्हाड़ी लिए अपने पसंदीदा सॉन्ग की बीट पर थिरकते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है.

वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 लाख 18 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 2.6 मिलियन तकरीबन 26 लाख से ज्यादा यूजर्स ने पसंद किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार फनी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा' से तुलना करते हुए कमेंट कर लिखा कि यह गरीबों का पुष्पा है. एक अन्य ने कमेंट कर लिखा 'भाई गरीब है तो क्या हुआ उसका टेलेंट देखा.' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इस शख्स की परफॉर्मेंस के आगे असली पुष्पा भी फेल है.

यह भी पढ़ेंः आर्टिस्ट ने आइसक्रीम बेच रहे शख्स को गिफ्ट किया उसका स्केच, दिल जीत लेगा रिएक्शन