Chaiyya-Chaiyya Viral Dance: सोशल मीडिया के दौर में कोई भी वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. भारत से भी रोजाना कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो देखते ही देखते जमकर वायरल हो जाते हैं और लोग इन्हें देखकर खूब मजे भी लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो भारत से नहीं बल्कि लंदन से सामने आया है. जहां एक शख्स ट्रेन से लेकर हर जगह शाहरुख खान के गाने छैंया-छैंया पर डांस करता नजर आ रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

लंदन मेट्रो में छैंया-छैंया कई अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट्स से ये वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया है कि ये वीडियो छैंया-छैंया का लंदन एडिशन है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कान में हेडफोन लगाए हुए है. शख्स मेट्रो में यात्रा के दौरान अचानक उठता है और नाचने लगता है, इसके बैकग्राउंड में छैंया-छैंया गाना बजता सुनाई दे रहा है. इस वीडियो को अलग-अलग क्लिप जोड़कर बनाया गया है. शख्स मेट्रो स्टेशन, मेट्रो के अंदर और सीढ़ियों पर डांस करता हुआ दिख रहा है. 

खूब पसंद कर रहे हैं लोगसोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और छैंया-छैंया के लंदन वर्जन को काफी पसंद भी किया जा रहा है. कई लोगों ने इस वीडियो को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया है, एक यूजर ने लिखा कि जब किसी की मम्मी रिश्तेदारों के सामने डांस करके दिखाने को बोले तो बच्चे कुछ इसी तरह से नाचते हैं. वहीं कुछ लोगों को ये वीडियो देखकर दिल्ली मेट्रो की याद आ गई. एक यूजर ने लिखा कि ये दिल्ली का आदमी होगा, दिल्ली मेट्रो से सीधा लंदन मेट्रो में प्रमोशन हो गया. फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: पब्लिक डस्टबिन में पड़ी मिली डरावनी 'डेड बॉडी', पुलिस के देखकर उड़े होश, जांच हुई तो सामने आया ये खौफनाक 'सच'