Trending Video: शादी-पार्टी में डांस का तड़का न लगे ऐसा मुमकिन नहीं है और ये डांस दोस्तों का हो तो क्या कहना. सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का डांस, बारातियों का डांस और दोस्तों का डांस तेज़ी से वायरल होता है. इसी कड़ी में ये वीडियो भी जुड़ गया है, जिसमें एक युवा लड़के को एक शादी के दौरान अपने डांस मूव्स कुछ अलग अंदाज में दिखाते देखा गया है.

हर भारतीय शादी की तरह इस शादी में भी डांस का तड़का लगाते एक दोस्त को देखा गया जो शाहरुख खान के हिट नंबर "तुमसे मिलकर दिल का.." पर डांस कर रहा है. अब आप सोचेंगे कि डांस तो बहुत देखें हैं हमने, इसमें ऐसा क्या खास है. दरअसल खास बात ये है कि इस लड़के ने सिर्फ डांस नहीं किया है बल्कि डांस के बीच-बीच में इसने कुछ ऐसी मजेदार हरकतें भी की हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन करेगी. इन दिलचस्प हरकतों ने डांस में जान डाल दिया है.

वीडियो देखिए:

वायरल ही ये डांस वीडियो

वीडियो में आपने देखा कि एक आदमी "तुमसे मिलके दिल का" की धुन पर जोशीला डांस कर रहा है साथ उसके एक्सप्रेशन निश्चित रूप से आपको मदहोश कर देंगे. ये गाना 2004 में आई फिल्म "मैं हूं ना" का है, जो शाहरुख खान, जायद खान, सुष्मिता सेन और अमृता राव पर फिल्माया गया है. इसे साबरी बंधुओं और सोनू निगम ने अपनी आवाज से सजाया था. गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे और अनु मलिक ने म्यूजिक दिया था. इतने सालों बात भी ये गाना लोगों के बीच बहुत पापुलर है और इस डांस वीडियो (Dance video) को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

कैंसर से जूझ रही बहन का साथ देने के लिए भाई ने भी मुंडवाया सिर