आज के दौर में फैशन की परिभाषा बिल्कुल बदल चुकी है. मतलब, लोग खुद को फैशनेबल दिखाने के लिए चक्कर में कुछ भी करते फिरते हैं. अब आधुनिक फैशन की मल्लिका उर्फी जावेद को ही ले लीजिए, जिनका फैशन सेंस माशाअल्लाह है. अब अगर उनको टक्कर देने वाला कोई शख्स सामने आ जाए तो सोशल मीडिया पर वायरल होना तो बनता ही है.
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स ने फैशन के नाम पर जो प्रयोग किया है उसके आगे तो बड़े-बड़े महारथी भी पानी भरते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में एक शख्स मेट्रो में एक अनोखा बैग टांगे दिख रहा है. अब इस बैग को देखकर लोग यह अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि यह सच में बैग है या शख्स ने खुद की अंडरवियर को ही बैग बना लिया है.
एक पल तो आप भी चक्कर खा जाएंगे
वायरल वीडियो को देखकर आपका दिमाग भी घूम जाएगा और आप भी एक पल को कंफ्यूज हो जाएंगे कि ये सच में बैग है या अंडरवियर. वायरल वीडियो विदेश का लग रहा है, जिसमें एक शख्स एक खास तरह का बैग टांगे दिख रहा है. इस बैग को देखकर कोई भी चौंक सकता है. अब इतना अनोखा बैग था तो वायरल होना तो बनता ही था.
यूजर्स करने लगे तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया वायरल हो रहा यह वीडियो @dopaminegain नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने इस अनोखे इनोवेशन को देखकर लिखा, माय लाइफ माय रूल्स, एक शख्स ने लिखा, इस बैग के अंदर क्या होगा, यह इस पर डिपेंड करता है. एक यूजर ने लिखा, री-यूज बैग.
यह भी पढ़ें: तूफान तो आते रहेंगे, आशिकी नहीं रुकनी चाहिए..शख्स ने बवंडर के बीच किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, वायरल हो रहा वीडियो