Stunt Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स का काफी मनोरंजन होता है और उन्हें हैरानी भी होती है. फिलहाल इन दिनों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं और वह वीडियो को तेजी से अपने दोस्तों के बीच शेयर कर रहे हैं.
इन दिनों स्टंट का खुमार युवाओं के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. जिसके लिए हर कोई नए-नए करतब करते देखा जा रहा है. हाल ही में बागपत के एक युवा को भी हैरतअंगेज कारनामा करते देखा गया है. वीडियो में एक शख्स अपनी बाहों पर रस्सियां बांध 6 मोटर साइकिल रोके खड़ा नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है.
वायरल हो रही वीडियो को एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसके साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की जा रही है. वीडियो में एक बॉडी बिल्डर को देखा जा रहा है. बॉडी बिल्डर का नाम मोहसिन बताया गया है. वीडियो में मोहसिन को दोनों बाहों पर रस्सियों की मदद से 6 मोटर साइकिल बांधी गई है. जो फुल स्पीड में चलती देखी जा रही है.
वीडियो में मोहसीन अपनी पूरी ताकत से अपने हाथों को पकड़े देखा जा रहा है. जिसके कारण बाहों पर बंधी 6 मोटर साइकिलें रुके देखी जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से खींच रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 87 हजार से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही यूजर्स का रिएक्शन मिल रहा है. हर कोई शख्स को बाहुबली बता रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: घर में निकले सांप को दौड़ाकर पकड़ती दिखी महिला