अगर आप ज्यादा खा लें तो टहलने के लिए निकल जाते हैं. अगर इससे भी आराम ना लगे तो हो सकता है कि आप पेट साफ करने के लिए किसी दवा का सेवन कर लें. लेकिन इस दुनिया में अजीब शख्सियतों की कमी नहीं है. एक जनाब ने थोड़ा ज्यादा क्या खा लिया, उन्होंने सीधे एंबुलेंस को ही कॉल कर दिया. ये बात तब सामने आई जब ब्रिटेन की एक एंबुलेंस सर्विस ने अपने डाटा एक अंग्रेजी मीडिया हाउस के साथ शेयर किया.


ज्यादा कवाब खा लिया, अब पेट में दर्द हो रहा


दरअसल, ब्रिटेन की एक एंबुलेंस सर्विस (Welsh Ambulance Service) ने डेली स्टार न्यूज को अब तक की सबसे अजीबोगरीब ऐमरजेंसी कॉल के बारे में बताया. इस रिपोर्ट के मुताबिक,  एक शख्स ने 999 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस सर्विस से कहा कि उसने बहुत ज्यादा कबाब खा लिया है, इसलिए उसके पेट में दर्द हो रहा है. ब्रिटेन की इस एंबुलेंस कंपनी ने बताया कि उन्हें हर दिन सैंकड़ों आपातकाल कॉल्स आती हैं, जिनमें से कई सारी ऐसी ही अजीबोगरीब भी होती हैं. कई बार तो खुद एंबुलेंस सर्विस के कर्मचारी भी हैरान रह जाते हैं. जब शख्स ने एंबुलेंस को कॉल किया तो बोला, “कल शाम मैंने कुछ कबाब खाया था और मैंने शायद थोड़ा ज्यादा कबाब खा लिया था. अब आज सुबह से मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा''


नकली दांत खोने पर एंबुलेंस को किया कॉल 


वेल्श एंबुलेंस सर्विस के डाटा के आधार पर डेली स्टार न्यूज ने बताया कि कंपनी को पिछले साल 4,14,149 कॉल्स आई थीं जिनमें से 68,416 कॉल्स ऐसी थीं जिनमें मरीज की जान का जोखिम था. इस डाटा के हिसाब से वेल्श एंबुलेंस सर्विस के पास हर दिन इस तरह की लगभग 188 फोन कॉल आए हैं. वेल्श एम्बुलेंस सेवा ने पिछले साल आई कुछ अन्य हैरान करने वाली कॉल्स के बारे में भी जानकारी दी. इसने बताया कि ऐसी ही घटना में किसी ने आपातकालीन सेवाओं को फोन किया और कहा कि उनके नकली दांत कहीं खो गए हैं.


अपने कॉमन सेंस से काम लें


ऐसी अजीबोगरीब आपातकाल कॉल्स पर पैरामेडिसिन के कार्यकारी निदेशक एंडी स्विनबर्न ने कहा, “ऐसे अनुचित कॉल पहले से ही अत्यधिक प्रेशर में काम कर रही सर्विस पर अतिरिक्त दबाव डालती है और दूसरे जरूरतमंदों के लिए भी मदद में देरी कर सकती है. इसलिए हमारे कुशल पैरामेडिक्स और तकनीशियनों को उन लोगों की मदद करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है जिनका जीवन वाकई खतरे में होता है.


पैरामेडिसिन के कार्यकारी निदेशक ने आगे कहा, “जनता से हमारी अपील है कि आप अपने कॉमन सेंस से काम लें. अधिकांश लोग असली आपातकाल और किसी ऐसी चीज़ के बीच अंतर जानते हैं जो असुविधाजनक, दर्दनाक या परेशान करने वाली है, लेकिन जानलेवा नहीं है. आपातकाल सेवाओं को कृपया सही कॉल करें.


ये भी पढ़ें-Video: 'भगवान ऐसी बीवी सबको दें...' बाइक पर पीछे बैठकर पत्नी लगवा रही पति को कश, वीडियो देख यूजर्स ने यूं लिए मजे