सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जो लोगों को हंसा भी देता है और सोचने पर भी मजबूर करता है. इस बार रेलवे के जनरल कोच का एक वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में एक किन्नर यात्रियों से पैसे मांगने आता है और इसी दौरान डिब्बे में बैठे कुछ युवकों के साथ उसकी बातचीत पूरे इंटरनेट पर हंगामा मचा रही है. वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी कुर्सी से उछल पड़ेंगे.

Continues below advertisement

किन्नर से शख्स ने कर दी अजीब मांग

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि ट्रेन के जनरल डिब्बे में एक किन्नर सामान्य रूप से यात्रियों से बख्शीश मांग रहा होता है. तभी ऊपर वाली बर्थ पर बैठे दो युवक मजाक के मूड में उससे कुछ बातें करने लगते हैं. माहौल में ठहाके गूंजने लगते हैं और पूरा कोच उनकी ओर देखने लगता है. बातचीत के दौरान माहौल इतना हल्का-फुल्का हो जाता है कि यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है. लेकिन असली ट्विस्ट तो आना बाकी था. यहां किन्नर से मजाक कर रहे उस युवक ने एक ऐसी डिमांड रख दी जिसे सुनने के बाद किन्नर भी शरमा गया. दरअसल, वो युवक किन्नर से एक किस की मांग करता है और ये डील दोनों के बीच में बड़े ही खास अंदाज से खत्म होती है.

किन्नर ने मांगे एक हजार फिर मजेदार बन गया माहौल

दरअसल, किस की बात सुनकर पहले तो किन्नर शरमा जाता है, लेकिन फिर युवक से कहता है कि अगर वो एक हजार रुपये बख्शिश देता है तो वो किस करने को तैयार है. जिसके बाद युवक किन्नर को एक दम हल्के फुल्के अंदाज में किस करके पैसे थमा देता है और किन्नर भी वहां से शरमाते हुए निकल जाता है. अब ये पूरा मामला इंटरनेट पर जोरों से वायरल है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान भी है और हंस भी रहा है.

यह भी पढ़ें: कैमरा ना होता तो यकीन मुश्किल था! रेलवे फाटक पर बकरे की तरह कटा शख्स- डरा देगा वीडियो

यूजर्स ने भी ले लिए मजे

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई गलत जगह पैसा खर्च कर दिया. एक और यूजर ने लिखा...कैसे कैसे लोग हैं यार. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों की वजह से पूरे ट्रेन का माहौल खराब ही रहता है.

यह भी पढ़ें: मसाज ले रही लड़की का चुपके से बनाया वीडियो! मनचले का पीट पीटकर बना दिया भूत- वीडियो वायरल