Trending Video: सोशल मीडिया पर शादियों के सीजन के रुझान के साथ साथ अब बैंकों के रुझान भी आने शुरु हो गए हैं. शादी ब्याह के चलते लोगों का बैंक में आना जाना लगा रहता है, ऐसे में कई बार बहस बाजी माहौल को गर्म कर देती है और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया अहमदाबाद से, जहां टीडीएस कटौती को लेकर एक ग्राहक इतना गुस्से में आ गया कि उसने बैंक मैनेजर की ही धुलाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अहमदाबाद में हुआ बैंक में दंगल
गुजरात में एक शख्स ने बैंक मैनेजर की पिटाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो कथित तौर पर गुजरात के अहमदाबाद में यूनियन बैंक की शाखा का है. गुजरात के एक लोकल न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार ब्रांच मैनेजर सौरभ सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि ग्राहक 5 दिसंबर को अपने सावधि जमा ब्याज पर टीडीएस कटौती के बारे में पूछताछ करने के लिए बैंक गया था. रिफंड प्रक्रिया के बारे में स्टेटमेंट प्राप्त करने के बावजूद, वह शख्स कथित रूप से गुस्सा हो गया और बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. वीडियो में, अन्य बैंक कर्मचारी गुस्सेल ग्राहक को मैनेजर से दूर करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद उसने कथित तौर पर सौरभ सिंह का आईडी कार्ड निकाला, उसकी शर्ट पकड़ी और उसे फाड़ दिया. जब बैंक के दूसरे कर्मचारी शुभम जैन ने स्थिति को शांत करने के लिए बीच बचाव किया, तो रावल ने उसे थप्पड़ मारा और उसकी शर्ट भी फाड़ दी. ग्राहक को शांत करने के प्रयास नाकाम होने के बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को बुलाया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने किया पिटाई का समर्थन?
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया है जिसे अब तक 5 लाख 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...गलती बैंक वालों की होती है, बिना मतलब के पैसे काटते हैं, चाहे इंसान मौत से जूझ रहा हो. एक और यूजर ने लिखा....अच्छा हुआ मैनेजर को ठोका, कलेजे को ठंडक मिल गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....मौज कर दी अंकल, आप ग्रेट हो.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग