Viral Video: अक्सर ये कहा जाता है कि पुलिस टाइम से क्राइम सीन पर नहीं पहुंचती है. फिल्मों या धारावाहिक में दिखाए जाते हैं कि क्राइम होने के बाद पुलिस स्पॉट पर पहुंचती है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की तत्परता की वजह से एक शख्स की जान बचा ली गई. इस वीडियो को देखकर आप भी इन पुलिस वालों के काम को सराहेंगे. यहां पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एक घर का दरवाजा तोड़कर उससे एक शख्स को बाहर निकाला.

देखिए पुलिस ने कैसे बचाई जान- VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का बताया जा रहा है. यहां दो पुलिस वालों ने ऐसा काम किया जिसे देखकर आपको भी इन्हें सैल्यूट करने का मन करेगा. दरअसल, दो पुलिस वाले मिलकर एक घर के गेट को तोड़ने लगते हैं. ये दोनों टीवी के चर्चित कैरेक्टर दया के अंदाज में घर के गेट पर लात मारकर तोड़ने की पूरी कोशिश करते हैं. शुरू में तो लगता है कि यह गेट ऐसे नहीं टूटेगा, लेकिन लगातार लात मारने के बाद यह गेट टूट जाती है. इसके बाद वहां जो भी हुआ वो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

दरअसल घर के अंदर एक शख्स फांसी लगाकर सुसाइड करना चाहता था. घर के अंदर वह शख्स कुर्सी पर खड़ा होकर अपने गले में एक कपड़ा बांधकर पंखा से लटकने ही वाला था. पुलिस ने सही समय पर वहां पहुंचकर उस शख्स के गले से कपड़े का फंदा हटाकर उसे कुर्सी से नीचे उतारा. इसके बाद दोनों पुलिस वाले उस शख्स को लेकर बाहर कुर्सी पर बैठाते हैं. 

यूजर कर रहे कमेंट

वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि जिस कुर्सी से लटकर वह सुसाइड करना चाहता था उस कुर्सी को एक महिला उस घर से बाहर निकालती है. इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने अलग-अलग कमेंट करने शुरू कर दिए. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'पुलिस की तत्परता से एक मौत टल गई. इसके लिए पुलिस वालो का शुक्रिया तो बनता है'. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि यहां पुलिस जल्दी पहुंची और अपनी ड्यूटी निभाई.

ये भी पढ़ें:  Delhi Police: VIDEO में देखें... कितना ज्यादा खतरनाक हो सकता है 'मोबाइल फोन', दिल्ली पुलिस ने भी दे डाली चेतावनी