सोशल मीडिया पर आए दिन रेल दुर्घटना के वीडियो वायरल होते रहते हैं. खासकर भारत में तो पिछले कुछ सालों में रेल हादसों ने काफी रफ्तार पकड़ी है. अब इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो ट्रेनें आपस में टकराने से बाल बाल बच गईं और इतना ही नहीं, ट्रेन ड्राइवर ने चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई, जिसे देखकर यूजर्स हैरान रह गए. देखने में आपको भी ये वीडियो किसी फिल्मी सीन जैसा लगेगा, लेकिन यह सच है कि ट्रेन में अगर सेंसर नहीं होते तो एक साथ हजारों लोगों की जान जा सकती थी. आइए आपको वीडियो दिखाते हैं.
आपस में टकराने से बाल बाल बची ट्रेन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दो रेलगाड़ियां अचानक पटरी पर आमने सामने आ गई हैं. तेज रफ्तार रेलगाड़ी में सेंसर होने की वजह से उसमें इमरजेंसी ब्रेक जरूर लगते हैं लेकिन फिर भी वो सामने खड़ी ट्रेन से टकराने से केवल कुछ इंच से बच जाती है.
ड्राइवर ने यूं बचाई अपनी जान
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये है कि हालात अपने हाथ से निकलते देख ट्रेन ड्राइवर भी ट्रेन से छलांग लगा देता है और अपनी जान बचाता है. वीडियो देखने के बाद आपकी भी रूह कांप उठेगी. वीडियो कनाडा का बताया जा रहा है.
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को gitrpaalkshyp नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कनाडा था इसलिए ट्रेन रुक भी गई, वरना भारत होता तो न जाने क्या होता. एक और यूजर ने लिखा...ड्राइवर को सेंसर पर भरोसा नहीं था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ड्राइवर समझदार निकला जो पहले ही कूद गया.