नवी मुंबई में शनिवार शाम को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित कोल्डप्ले के हालिया कॉन्सर्ट ने अपने बैंड परफॉर्मेंस से हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. क्रिस मार्टिन ने अपने ब्रिटिश रॉक बैंड के साथ एक शानदार शो पेश किया, जिसमें भीड़ ने गाना गाया, डांस किया और जश्न मनाया. हालांकि, एक ओर जहां कई फैंस ने एक शानदार शाम को एक्सपीरियंस किया, वहीं एक कुछ लोगों के लिए यह शाम बेहद दुख भरी रही. जहां एक महिला ने अपने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए खरीदे गए टिकट को गलती से कूड़े के डिब्बे में डाल दिया. जिसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट कचरे में चले गए
कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही एक महिला जिसका नाम प्राची सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक दिल दहला देने वाली कहानी शेयर की, कि कैसे उन्होंने इवेंट से ठीक पहले अपने कोल्डप्ले टिकट खो दिए. अपनी पोस्ट में, उन्होंने बताया, "हां, तो यह आपदा कल हुई. हमें दो कोल्डप्ले टिकट मिले, और उन्हें डाइनिंग टेबल पर एक रैपर में रखा गया था. आज, हम तैयार हुए, ड्राइवर इंतजार कर रहा था और निकलते वक्त, हमें टिकट नहीं मिले. हमारी नौकरानी ने कहा कि सफाई करते समय उन्हें फेंक दिया गया था.
कोल्डप्ले के लिए गाड़ी निकाली और पता लगा कि टिकट खो गए
प्राची सिंह के अनुसार, टिकटें गलती से कचरे के साथ फेंक दिए जाने से हालात और भी खराब हो गए. सिंह ने जो वीडियो शेयर किया उस वीडियो में दिख रहा है कि वह निराश होकर सफाई कर्मचारियों को कचरे में से गायब टिकटें ढूंढते हुए देख रही हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "कोल्डप्ले के टिकट कचरे में चले गए." यह वीडियो तब से वायरल हो गया है, जिसे दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और दर्शकों की ओर से इस पर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा...कही ऐसा ना हो कि आपकी नौकरानी अपने पति के साथ कोल्डप्ले पहुंच जाए. एक और यूजर ने लिखा...मेल और व्हाट्सऐप के जमाने में इस तरह की लापरवाही कौन करता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये देख कर समझ नहीं आ रहा है कि हंसने लगूं या रोने.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल