सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग गुस्से में भी है और हैरान भी. दरअसल, वायरल हो रहे एक वीडियो में एक थार कार को खुले रोड पर नहीं बल्कि सीधे रेलवे स्टेशन की पटरी पर उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि यह मामला नागालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन का है. थार को अक्सर लोग दमदार और ऑफ रोडिंग के लिए बनी गाड़ी मानते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे स्टंट और दिखावे का जरिया बना लेते हैं. यही वजह है कि इस वीडियो को देखकर कहीं यूजर्स कह रहे हैं कि शौक के नाम पर अब हद पार की जा रही है. 

Continues below advertisement

स्टंट के नाम पर रेलवे ट्रैक पर ही उतार दी थार 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक थार कार रेलवे ट्रैक पर खड़ी है और आसपास लोग मौजूद है. वहीं थार का ड्राइवर कई बार ट्रैक पर ही थार को आगे बढ़ाने की कोशिश भी करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ProfNoorul नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा थार वालों ने तो अति कर रखी है. यह वीडियो दीमापुर रेलवे स्टेशन का है, यहां की पटरी पर किसी ने थार उतार दी मतलब हद है, महिंद्र वाले अब थार को रोड पर नहीं रेलवे ट्रैक पर दौड़ाएंगे.

Continues below advertisement

इसके अलावा इस वीडियो को देखकर कई लोग यह भी अंदाजा लगा रहे हैं कि अगर इस वक्त कोई ट्रेन आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इसके अलावा लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी लापरवाही कैसे की जा सकती है. रेलवे ट्रैक पर गाड़ी उतारना न सिर्फ गैर कानूनी है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है. कहीं यूजर्स ने इसे ड्राइवर की बेवकूफी बताया और कहा कि ऐसी हरकतों से न सिर्फ खुद की जान बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में पड़ जाती है.

रेलवे ट्रैक पर थार देख गुस्साए लोग

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स के गुस्से भरे और तंज कसते कमेंट्स आए. एक यूजर ने लिखा कि थार वालों ने तो अति कर रखी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि इन लोगों का पागलपन ले डूबेगा, साथ में गाड़ी भी जाएगी. वहीं एक और यूजर इस वीडियो को देखकर महिंद्रा वालों का बचाव करते हुए कमेंट करता है कि इसमें थार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा की कोई गलती नहीं है, गलती थार चलाने वाले की है. वहीं एक और यूजर कमेंट करता है कि दमदार गाड़ी है, पर बेवकूफी नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा एक और यूजर कमेंट करता है कि लगता है चिलम फूंक कर यह कार्य किया है जान है तो जहान है, ऐसा काम करने से पहले 100 बार सोचना चाहिए अगर ट्रेन आ गई तो सब खत्म हो जाता. लास्ट में एक और यूजर कमेंट करता है कि अब थार वाले को डर लग रहा है कि कहीं ट्रेन न आ जाए और रौंद कर न चली जाए.

ये भी पढ़ें-'चोली के पीछे' पर माधुरी दीक्षित का पुराना वीडियो वायरल, यूजर्स को याद आए जवानी के दिन