उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी महेंद्र सिंह वर्मा ने एक घंटा 26 मिनट तक नंगी आंखों से सूरज को देखने के लिए सबसे लंबे समय तक का रिकॉर्ड बना दिया है. फिलहाल इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने के बाद अब उनकी नजर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आपना नाम दर्ज करवाने के लिए लोगों को कई अजीबोगरीब रिकॉर्ड बनाते और उस पर काम करते देखा जा रहा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक शख्स ने खास तरह का रिकॉर्ड कायम किया है, जिसके बारे जानकारी मिलने पर लोग उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने के बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा के निवासी की नजर अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है.


आमतौर पर सूरज को उगते और ढलते समय नंगी आखों से देखना काफी आसाना होता है. वहीं दिन के समय गर्मी के बीच सूरज की आंखों में आंखें डाल कर एकटक उसे देखते रहना कोई बच्चों का खेल नहीं है. फिलहाल इस कारनामे को उत्तर प्रदेश के मथुरा में रहने वाले 70 वर्षीय महेंद्र सिंह वर्मा ने रविवार को कर दिखाया है.


बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह वर्मा ने 39 डिग्री सेल्सियस के बढ़ते तापमान के बीच एक घंटा 26 मिनट तक नंगी आंखों से सूरज को देखने के लिए सबसे लंबे समय तक का रिकॉर्ड बनाते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई है. इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के जज भानु प्रताप सिंह ने सबसे लंबे समय तक "सूर्य को निहारने" का रिकॉर्ड बनाने के लिए महेंद्र सिंह वर्मा को एक पदक और सर्टिफिकेट भी जारी किया है.


ध्यान की खास विधि


फिलहाल महेंद्र सिंह वर्मा का कहना है कि सूरज को लगातार देखना उनके रोजाना अभ्यास के कारण आसान हो पाया है. उनका कहना है कि वह ध्यान की खास विधि 'त्राटक' का रोजाना अभ्यास करते हैं. त्राटक ने एक ही बिंदु जैसे कि काली बिंदी, मोमबत्ती की लौ को लंबे समय तक घूरते रहते हैं.


महेंद्र सिंह वर्मा का कहना है कि उन्हें गूगल पर सर्च करने के बाद पता चला कि सूरज को लगातार देखने का इंडिया बुक पर 20 मिनट का रिकॉर्ड है और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में ऐसा कोई रिकॉर्ड ही नहीं है क्योंकि वह सूरज को अधिक समय तक देख सकते थे, इसलिए उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया. उन्होंने पहले ग्लोबल बुक ऑफ रिकॉर्ड में एक घंटे का रिकॉर्ड बनाया था और अब अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


इसे भी पढ़ेंः
पक्षी की चोंच में तड़पता दिखाई दिया जहरीला सांप, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो


हॉलीवुड अंदाज में दिखाई दिए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन, लुक के कारण बन रहे मीम्स