Maharashtra Farmer Video: कहते हैं कि अगर मेहनत की गई हो और आखिर में उस पर पानी फिर जाए तो इंसान टूट जाता है. ऐसा ही नजारा महाराष्ट्र के वाशिम जिले में भी नजर आया. जहां एक किसान की आंखों के सामने उसकी कई महीनों की मेहनत बह रही थी और वो बेबस होकर बस ये तमाशा देख रहा था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और जमकर वायरल है. वीडियो को जो भी देख रहा है वो किसान की बेबसी पर यकीन नहीं कर पा रहा और लोगों की आंखें नम हो रही हैं.
वीडियो में दिखी बेबसीवीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश हो रही है, जिसमें तेजी से सड़क पर रखी फसल बह रही है. जिस किसान की ये फसल है, वो इसे बचाने की कोशिश तो कर रहा है लेकिन इसमें सफल नहीं हो पा रहा. क्योंकि तेज बहाव में फसल और उसकी मेहनत लगातार बहती जा रही है. फसल को किसी तरह बचाने की ये कोशिश हर किसी को भावुक कर रही है.
बाजार में फसल बेचने आए थे किसानबताया जा रहा है कि किसान मानोरा बाजार समिति में अपनी फसलों को लेकर आए थे, वही फसलें जिन्हें पिछले कई महीने से उन्होंने सींचा है और काटा है. इस उम्मीद में किसान यहां आए थे कि अब उनकी मेहनत का फल मिलेगा और कुछ कमाई होगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. यहां फसल को रखने की कोई ऐसी जगह नहीं थी, जहां उसे भीगने से बचाया जा सके. ऐसे में किसानों ने मूंगफली की अपनी फसल सड़क पर ही उतार दी तभी तेज बारिश होने लगी और सड़क पर रखी फसल भी उसमें बह गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाकी किसान अलग-अलग बर्तन लेकर दौड़ रहे हैं और किसी तरह अपनी फसल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि जैसी बारिश है, उसमें उनकी ज्यादातर फसल बर्बाद हो गई.
यूजर्स की भीग गईं आंखेंइस वीडियो को जिन यूजर्स ने देखा है या शेयर किया है, उनका यही कहना है कि इसे देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए. यूजर्स का कहना है कि किसानों को यही सब झेलना पड़ता है और आखिर में कुछ भी नहीं मिलता...कुछ लोग सरकार से किसानों को मुआवजा देने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के हॉस्पिटल स्टाफ ने रिपोर्टर को जड़ दिया थप्पड़, फिर हो गया बवाल- वीडियो वायरल