Trending Video: आस्था का पर्व और मेला महाकुंभ प्रयागराज में जारी है. 13 जनवरी से शुरू हुए इस कुंभ को अभी 26 दिन और चलना है जिसका समापन 26 फरवरी को होना है. अभी तक आपने कई सारे वीडियो महाकुंभ के वायरल होते देखे होंगे. चिमटे वाले बाबा से लेकर मोनालिसा तक ने इस कुंभ में खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखकर आप भी चौंक उठेंगे. वीडियो को लेकर इंटरनेट यूजर्स आपस में बंट गए हैं. वीडियो में एक महिला ने लड्डू गोपाल को गंगा में नाक पकड़कर डुबकी लगवाई.
महिला ने लड्डू गोपाल को कराया गंगा स्नान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि महाकुंभ का बताया जा रहा है. वीडियो में एक महिला काले कपड़े पहन गंगा नदी में डुबकी लगाती दिख रही है. लेकिन इसमें खास बात ये है कि महिला के हाथ में लड्डू गोपाल की मूर्ति है जिसकी नाक पकड़कर महिला गंगा में लगातार डुबकी लगा रही है. ये दृश्य देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. इंटरनेट पर भी यूजर्स ने इसे महिला का लड्डू गोपाल के प्रति प्यार बताया तो कुछ लोगों ने इसके खिलाफ बात की. ये पहला मौका नहीं है जब कोई मूर्ति या तस्वीर लेकर गंगा में डुबकी लगाने निकला हो. इससे पहले भी एक शख्स अपनी मृत मां की तस्वीर लेकर गंगा स्नान करने कुंभ पहुंचा था.
भगदड़ के बीच सामने आया खूबसूरत वीडियो
वीडियो में महिला लड्डू गोपाल की नाक दबाए हुए है और उन्हें ठीक वैसे ही स्नान करा रही है जैसे एक आम इंसान अपनी नाक पकड़कर डुबकी लगाता है. आपको बता दें कि फिलहाल कुंभ में मची भगदड़ सुर्खियों में बनी हुई है. जहां सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 30 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में इस तरह का वीडियो वायरल होना कहीं ना कहीं उस हादसे से काफी ज्यादा अच्छा है. कुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर होना है.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने दिए अलग अलग रिएक्शन
वीडियो को @inderjeetbarak नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 77 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...गजब की आस्था है महिला की. एक और यूजर ने लिखा...बहन भगवान को डुबकी की जरूरत नहीं है, यहां लोग पाप धोने आते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गंगा स्नान करके लड्डू गोपाल भी प्रसन्न हो गए होंगे.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो