Mahakumbh Stampede Video: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान से ठीक पहले एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, वहीं कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. इस भगदड़ के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे लोगों ने बाकी लोगों को कुचल दिया. कुछ वीडियो भगदड़ के दौरान भी बनाए गए, जिनमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. जिसमें महिलाएं गिरती हुई नजर आ रही हैं. 

एक दूसरे पर गिर पड़ी महिलाएंसोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोगों की भीड़ आगे बढ़ रही है, भीड़ इतनी बेकाबू हो गई है कि लोग ये भी नहीं देख रहे हैं कि सामने वाला गिर रहा है. इसी दौरान कुछ महिलाओं को एक दूसरे के ऊपर गिरते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद कुछ लोग उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन पीछे से भीड़ लगातार धक्का देती हुई नजर आ रही है. 

भगदड़ के बाद खौफनाक नजाराइसी तरह महाकुंभ में भगदड़ मचने के कई और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बाकी वीडियो काफी भयावह हैं, जिनमें लोग जमीन पर पड़े हुए दिख रहे हैं. ऐसे में हम आपको वो वीडियो नहीं दिखा सकते हैं. इस बड़े हादसे के बाद का नजारा जिसने भी देखा, वो दंग रह गया. क्योंकि लोगों का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. भगदड़ मचने के बाद लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकले और अपना सब कुछ छोड़ गए. 

यूजर्स दे रहे रिएक्शनइस भगदड़ के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं, कुछ लोग इसे प्रशासन की गलती बता रहे हैं तो कुछ तुरंत एक्शन को लेकर तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इस घटना पर दुख जता रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो डुबकी लगाने के लिए अपनी जान दांव पर न लगाएं. 

ये भी पढ़ें - महाकुंभ में भगदड़ के बाद ट्रेनों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, हादसे के बाद फंसे लोगों के काम की बात