Trending Video: आईआईटी वाले बाबा को तो आप जान ही गए होंगे. लोगों का दावा है कि यह बाबा नशे की हालत में कुछ भी बोल देते हैं. अब लोगों को यह बात कहने का एक मौका और मिल गया है. क्योंकि सोशल मीडिया पर आईआईटी वाले बाबा उर्फ अभय सिंह ग्रेवाल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों को सुदर्शन चक्र से काटने की बातें करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बाबा ने कहा कि तुम लोग मेरी ताकत को पहचान जाओ वरना जब तक तुम्हें एहसास होगा मैं तुम्हें सुदर्शन से काट चुका हूंगा. वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

मेरी शक्तियों को समझो, वरना...

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आईआईटी वाले बाबा ने लोगों को कहा कि भगवान शिव मेरे सपने में आए, मैं बहुत प्योर हार्ट वाला इंसान हूं. मेरी बात को तुम लोग कब मानोगे. मैं भगवान विष्णु का अवतार हूं. अब नहीं मानोगे तो कब मानोगे. जो सच है वो सच है. जब मेरे पास शक्तियां आ जाएंगी तब मानोगे? लेकिन तब तक मैं तुम सब को सुदर्शन से काट दूंगा.

IIT वाले बाबा ने खुद को बताया विष्णु का अवतार

महाकुंभ में आए IITian बाबा उर्फ अभय सिंह ग्रेवाल को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. बाबा ने अपने बारे में जो-जो दावे किए है वो बेहद हैरान करने वाले हैं. मुंबई आईआईटी से एयरो स्पेस में इंजीनियरिंग करने के बाद लाखों की नौकरी छोड़कर अध्यात्म में रमने वाले बाबा ने दावा किया है कि वो कल्कि का अवतार है. खुद भगवान शिव ने उन्हें ये नाम दिया है. उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें बताया कि उनका नाम कल्कि है, इसके अलावा वो भगवान विष्णु के भी अवतार हैं.

यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल

यूजर्स ने बताया खुला पाखंड

वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....कल मैं देखा कि जिस अखाड़े में यह थे, अखाड़े के प्रमुख ने कहा कि यह पागल है और इनका इलाज चल रहा था ये यहां भागकर आए हुए हैं. एक और यूजर ने लिखा....ऐसे बाबा लोगों के कारण ही अंधविश्वास और आडंबर बढ़ता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये पाखंड है, सरकार को लगाम लगानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग